• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-08-18 10:51:01    
कृषि प्रधान से औद्योगिक प्रांत की ओर बढ़ता हूनान प्रांत

cri
पहली दिसम्बर 2004 में हू नान चुंग छी छांग त्येन शेयर लिमेटड कम्पनी ने विश्व के सबसे बड़ी वाहन साज सामान आपूर्ति कम्पनी यानी जर्मनी की बोश कम्पनी के साथ समझौता संपन्न किया। बोश कम्पनी ने चुंग छी छांग त्येन कम्पनी और बिजली जनरेटर निर्मित वर्कशाप का विलय कर लिया, चुंग छी छांग त्येन कम्पनी बोश कम्पनी के कल पुर्जों की आपूर्ति कम्पनी बन गई, दोनों कारोबारों ने अपने बीच रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध की स्थापना भी कर ली।

चुंग छी छांग त्येन कम्पनी चीन की मशहूर वाहन कलपुर्जे उत्पादन करने वाला उद्योग है, उस के पास वाहन इंजन व बिजली जनरेटर की राष्ट्रीय स्तरीय जांच परीक्षण प्रयोगशालाए है । इतनी श्रेष्ठ संसाधन को निकाल कर विदेशी कम्पनी के साथ विलय व सहयोग करने पर कम्पनी के बोर्ड मेनेजर चांग को छाए ने हमारे संवाददाता को बताया कि यह एक दूसरे की श्रेष्ठता से लाभ प्राप्त करना है। वर्ष 2010 में हमारी कम्पनी बोश कम्पनी को कल पुर्जों की आपूर्ति के केवल एक सौदे में से 1 अरब 20 करोड़ य्वेन की वार्षिक बिक्री दिला सकती है।

उन्होने कहा हमारे उत्पादों की तकनीक हमे बोश कम्पनी से मिली है, यदि बोश और हम दोनों उद्योग साझेदार होने के बजाए प्रतिस्पर्धा प्रतिद्वंद्वी होते तो हम बोश के साथ मुकाबला करने लायक नहीं हो सकते । बोश कम्पनी ने चीन में अपना विस्तार करने के लिए हमारे उद्योग को अपना एक विश्व आपूर्ति केन्द्र का दर्जा दिया है, इस दृष्टि से देखा जाए हम दोनों के बीच एक दूसरे की शक्ति को प्रबल बनाने की संभावना के अधिक बढ़ने की उम्मीद रखी जा सकती है।

हमारे संवाददाता ने इन्टरव्यू में यह जानकारी हासिल की कि हू नान प्रांत के संबंधित विभागों ने चुंग छी चांग त्येन और बोश कम्पनी के बीच सहयोग के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी , सरकार के संबंधित विभागों के प्रबल समर्थन से ही चुंग छी छांग त्येन ने तभी अपनी सबसे केन्द्रीय संपदा निकाल कर जर्मनी कम्पनी के पूंजी आयात को आकर्षित किया है। हूनान प्रांत के गवर्नर चओ पो हवा ने हमें बताया कोई भी पूंजी निवेशक किसी एक जगह में पूंजी का निवेश करता है तो उसका बुनियादी मापदंड मुनाफा कमाना होता है, यह किसी भी रणनीतिक निवेशक को चीन में आने या आने की मूल शर्त प्रदान करता है, इस लिए हमारे प्रांत ने अपनी सबसे श्रेष्ठ राजकीय उद्योग व मशहूर ब्रांड को आगे रखकर विदेशी पूंजी निवेश को आकर्षित किया है, यह हमारे संपदा अधिकार व सहयोग का एक सुधार भी माना जा सकता है।

गवर्नर चओ पो हवा ने कहा कि 2010 में हू नान प्रांत की पूर्ण तकनीकी सृजन शक्ति का तेजी से विकास होगा। हल्का उद्योग, टैक्सटाइल और रासायनिक उद्योग जैसे पारंपरिक उद्योगों को पूर्ण तकनीक प्रगति हासिल होने के साथ उनके ढांचेगत की श्रेष्ठता को उन्नत करने में भी मदद मिलेगी है, और तो और उच्च व नवीन तकनीक उत्पादों का उत्पादन मूल्य 1 खरब 40 अरब य्वेन से अधिक होने की गुंजाइश है, तब हू नान प्रांत एक कृषि प्रांत से बदल कर कृषि व उद्योग दोनों क्षेत्रों में एक आर्थिक धनवान प्रांत बन जाएगा।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040