चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुन छ्वेन ने 15 तारीख को पेइचिंग में संवाददाताओं के पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए।
यह पूछे जाने पर कि जापानी प्रधान मंत्री श्री जुनिचिरो कोइजुमी ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद की 60 वें दिवस की स्मृति में जो बयान दिया है , चीन ने इस की क्या टिप्पणी की है , श्री खुन छ्वेन ने बताया कि जापान ने संजीदा व जिम्मेदाराना रूख अपनाकर सैन्यवाद के आक्रमणकारी इतिहास का जो बर्ताव किया , वह जापान के दूरगामी व मूल हित में है।
जापानी प्रधान मंत्री श्री जुनिचिरो कोइजुमी ने इसी दिन इतिहास के मामले पर बयान में मान लिया है कि जापान ने अतीत काल में उपनिवेशी शासन और आक्रमण के माध्यम से एशिया के निकट पड़ोसी देशों को भारी नुकसान व दुखी पहुंचाई। उन्होंने एक बार फिर आत्म आलोचना की और क्षमा मांगी।
श्री खुन ने कहा कि चीन ने जापानी प्रधान मंत्री चुनिजिरो के बयान पर ध्यान दिया। आशा है कि जापान सरकार और उस के नेता उक्त क्षमा व वचन को मूर्त रूप देंगे ।
|