|
मुजफ्फरपुर बिहार के जसीम अहमद ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण के लिए भेजे पत्र में कहा है कि पांच नवम्बर का कार्यक्रम सुना , पतंग से संबधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई , पतंगों के किस्मों के बारे में बताया गया । कार्यक्रम काफी रोटक एवं ज्ञानवर्घक लगा ।
वैसे तो भारत के बड़े शहरों में भी पतंगबाजी लोकप्रिय है , मगर जिस तरह चीन में लोकप्रिय है , उतना भारत में नहीं है । इस कार्यक्रम को एक बार फिर प्रसारित करें ।
6 नवम्बर के कार्यक्रम में दिल्ली से रिपोर्ट सुना , भारत पाकिस्तान के रिश्ते से संबंधित बातों का जिक्र किया गया । चीनी भाषा का कार्यक्रम सुना , हम लोग चीनी भाषा बोलने की कोशिश कर रहे हैं , अगर हिन्दी चीनी भाषा की पुस्तक भेज देते है , तो चीनी भाषा सीखने में सहुलत होगी । आप की पसंद कार्यक्रम वाकई श्रोताओं का बहुत पसंदीदा कार्यक्रम है , रिजवान भाई एवं चंद्रिमा जी काफी बेहतर तरीके से पेश करते हैं , इस दिन भी श्रोताओं की पसंद का बेहतरीन गीत प्रसारित किया गया , आप सारे लोगों को बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए धन्यावाद ।
वारणासी उत्तर प्रदेश के राजीव कुमार प्रजापति ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में कहा कि नवज्योति रेडियो लिस्नर्स क्लब एक नवीनतम रेडियो लिस्नर्स क्लब है । इस क्लब में कुल 12 सदस्य हैं । क्लब के अध्यक्ष राजीव प्रजापति तथा उपाध्यक्ष सीमा कुमारी है ।
दिनांक 15 अगस्त 2004 को इस क्लब की स्थापना की गई । क्लब सदस्य सभी युवा है एवं क्लब स्थापना को लेकर काफी उत्साहित है। उन में एक नई उमंग एवं जोश है । क्लब के सदस्य सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों को ले कर भी काफी उत्साहित हैं और नियमित रूप से सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम सुनते हैं ।
नवज्योति रेडियो लिस्नर्स क्लब के पत्र के साथ आदर्श रेडियो लिस्नर्स क्लब तथा वी .ओ. ए रेडियो लिस्नर्स क्लब के पत्र भी मिले , और इस के अध्यक्ष राहुल प्रजापति ने कहा कि मैं आप को पहली बार पत्र लिख रहा हूं । आशा करता हूं कि आप मेरे पत्र को कार्यक्रम में अवश्य शामिल करेंगे । हमारे क्लब के दस सदस्य हैं हम नियमित रूप से सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम को सुनते हैं । आप का पत्र मिला , सवाल जवाब , आप की पसंद ,चीनी गीत संगीत कार्यक्रम मुझे बेहद पसंद है ,साथ ही मेरे क्लब के सभी सदस्य सी .आर .आई के कार्यक्रमों को बड़े ध्यान से सुनते हैं । कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोगों का ज्ञानवर्धन एवं मनोरंजन होता है ।
हम उक्त तीनों रेडियो लिस्नर्स क्लबों के तमाम सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप लोग सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम सुनने से चीन के बारे में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान पाएंगे और चीन को गहन रूपसे समझेंगे । हम आप लोगों के नए पत्रों का स्वागत करते हैं , इस प्रकार के पत्राचार से हमारे बीत कामय नई मैत्री और प्रगाढ़ होगी ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मसऊद अहमद आजमी ने हमें पत्र भेज कर सी. आर.आई के हमारे हिन्दी वेबसाइट की चर्चा की और इस पत्र से संग्लन हमारे वेबसाइट का एक उतारा गया चित्र भी दिया । हम श्री मसऊद अहमद आजमी के बहुत आभारी हैं । अपने पत्र में आजमी भाई ने कहा कि आज दिनांक तीन अक्तूबर को मऊ के वरिष्ठ श्रोता श्री उस्मान अली अंसारी जो कि उस्मना रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष भी है , अपने कुछ पदाधिकारियों के साथ हमारे आजमी रेडियो लिस्नर्स क्लब पधारे । आने का मकसद था ,सी. आर .आई हिन्दी के कार्यक्रमों के बारे में खुल कर विचार विमर्श करना । श्री उस्मान अली साहब ने यहां मौजूद सभी लोगों को बताया कि अब हम सब श्रोता सी . आर .आई के इंटरनेट को बढ़ावा देते हैं । उन्हों ने कहा कि अब तो बहुत सारे श्रोता सी .आर .आई की हिन्दी वेबसाइट से लाभ उठाने लगे हैं , जो सी .आर .आई के हिन्दी वालों का मकसद भी है ।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के राज गुप्ता ने हमें लिख कर कहा कि मैं आप का वही पुराना श्रोता मित्र राज गुप्ता हूं । अब मैं कम्प्युटर कोर्स करने हेतु गोरखपुर उत्तर प्रदेश में आया हूं । मुझे यहां पर आए एक महीना हो गया है । इस एक महीने के अन्दर मैं ने आप के पास तीन पत्र भेजे , लेकिन मेरे एक भी पत्र का जवाब आप ने नहीं दिया । आप ने मेरे पास जो टी शर्ट भेजा था , वह बड़ा एवं बड़ा और फ्री साइज था । फिर भी आप ने मेरे पास कुछ तो भेजा था , इस के लिए आप को कोटि कोटि धन्यावाद .
दशहरे की चार दिन की छुट्टी मिली थी , तो अपने घर सिवान बिहार गया था । तो मुझे आप का भेजा हुआ अनेक पत्र प्राप्त हुए , इन पत्रों के माध्यम से क्विज पत्र , पंखा , श्रोता वाटिका , मैगजीन , कुछ फोटोग्राफ भी प्राप्त हुए । इस के लिए आप को कोटि कोटि धन्यावाद।
कानपुर उत्तर प्रदेश के मोहम्मद दीनिश ने हमें पत्र लिख कर कहा कि मैं ने आप के कार्यक्रम कुछ दिनों से सुन रहा हूं । मैं जब रेडियो सुन रहा था कि मैं ने रेडियो तन किया , तो चाइना रेडियो इंटरनेशनल लग गया । आप के कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और रोचक लगते हैं । आप के कार्यक्रम गागर में सागर है । आप के कार्यक्रम सुने बिना खाना हजम नहीं होता है । मैं आप के कार्यक्रम प्रति दिन सुनता हूं , हमारे घर वाले भी कार्यक्रम सुनते है , उन को भी अच्छे लगते हैं । आप के कार्यक्रम में गीत बहुत अच्छे लगते हैं । आप के कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाए , वह कम है । हमें आप के कार्यक्रम चीनी बोलना सीखे , गीत संगीत और मैत्री पुल का निर्माता आदि अच्छे लगते हैं । यह मेरा पहला पत्र है,आप से आशा है कि आप इसे कार्यक्रम में शामिल करेंगे ।

|