चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 6 तारीख को पेइचिंग में संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में कहा कि अफ्रीकी संघ के विशेष शिखर सम्मेलन में सुरक्षा परिषद के रुपांतरण संबंधी विचार विनिमय के परिणाम ने फिर एक बार यह जाहिर किया है कि चार देशों के गुट के मसौदे को व्यापक समर्थन प्राप्त नहीं हो पाया है।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चार देशों के मसौदे व अनेक देशों के रुखों के बीच बड़ा अंतर है। संयुक्त राष्ट्र संघ के व्यापक सदस्य देशों ने चार देशों द्वारा संयुक्त महा सभा में इस मसौदे पर जबरदस्ती से मतदान देने के प्रति असंतोष व विरोध प्रकट किया है। चीन का मानना है कि विभिन्न पक्षों को अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतांत्रिकरण के सिद्धांत के अनुसार, गहरा सलाह मश्विरा करके विभिन्न पक्षों के लिये स्वीकृत रुपांतरण के प्रस्ताव को बनाना चाहिए।
|