जापानी संसद में जापान की यात्रा के लिए थाइवान के पर्यटकों को सदा के लिए वीजा से मुक्त बर्ताव देने संबंधी विधेयक पारित हुआ, यह पूछे जाने पर कि चीन ने इस की क्या टिप्पणी की , तो चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यान-छाओ ने 5 तारीख को पेइचिंग में इस बात का जवाब देते हुए कहा कि थाइवान सवाल पर चीन सरकार का रूख स्पष्ट और चिरस्थाई है। विश्व में केवल एक चीन है, चीन लोक गणराज्य की सरकार समूचे चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कानूनी सरकार है, थाइवान चीन की प्रादेशिक भूमि का अभिन्न अंग है।
श्री ल्यू ने कहा कि जापान ने इस विधेयक को पारित होने के पहले जापान थाइवान संबंध पर चीन व जापान के बीच हुई समझ के तहत अनेक बार चीन को जानकारी दी और स्पष्ट रूप से वादा किया है कि जापान चीन जापान संयुक्त वक्तव्य के सिद्धांत के तहत थाइवान के साथ अपने संबंध का निपटारा जारी रखेगा । चीन को आशा है कि जापान अपनी कथनी को करनी में बदलकर चीन जापान संयुक्त वक्तव्य समेत तीन राजनीतिक दस्तावेजों में थाइवान सवाल पर चीन को दिए गए वचन का पालन करेगा।
|