• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-08-03 09:05:45    
क्वेलिन का मानवीय व प्राकृतिक दृश्य बड़े अजीब ढंग से सामंजस्य लिये हुए

cri

दोस्तो, मालूम नहीं आप को चीन के उस प्रसिद्ध शहर की जानकारी है या नहीं, जिस के नाम का उल्लेख आते ही एक नदी उससे जुड़ जाती है। दरअसल इस शहर से बहती यह नदी इसके मनमोहक दृश्य में चार चांद लगाती है। खैर इस शहर का नाम है क्वेलिन और नदी का ली च्यांग। आइये आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में इस रमणीक शहर व यहां कलकल करती नदी की सैर पर चलते हैं।

ली च्यांग नदी का उद्गम स्थल क्वेलिन के उत्तर में स्थित शिंगआन काउंटी के मोअड़ शान पर्वत में है। नदी की लम्बाई चार सौ किलोमीटर से अधिक है। इस का 83 किलोमीटर लम्बा भाग क्वेलिन व यांग श्वो काउंटी से हो कर बहता है। नदी के दोनों किनारों का प्राकृतिक दृश्य अनुपम है। यहां विश्व का सब से बड़ा कास्ट भूतत्वीय व जलीय पर्यटन क्षेत्र है। क्वेलिन इस विशेष पर्यटन क्षेत्र की वजह से विश्वविख्यात हो चला है।

प्राचीन चीन में क्वेलिन के अद्भुत प्राकृतिक दृश्य की प्रशंसा में लिखी गई क्वेलिन का प्राकृतिक दृश्य नामक कविता विश्व भर में बेमिसाल मानी जाती है और आज तक लोगों की जुबान पर है। क्वेलिन के सौंदर्य का सार लीच्यांग नदी के दोनों किनारों के अनुपम प्राकृतिक दृश्य में दिखता है। लीच्यांग नदी के पास खडे हो कर आप हरी-भरी अजीबोगरीब पर्वतश्रृंखलाओं का मनोहर दृश्य देख सकते हैं और उसके दोनों किनारों के घने जंगलों व अनोखी चोटियों की परछाईं नदी के समतल पानी में इतनी साफ नजर आती है कि चीन की किसी जीवंत परम्परागत स्याही चित्र को सामने उभार लाती है।

जी हां, बहुत से पर्यटक क्वेलिन का दौरा करते समय इस शहर के परम्परागत स्याही चित्र जैसे विशाल प्राकृतिक दृश्यों का पुल सा बांध लेते हैं। यहां की सब से बड़ी विशेषता यह है कि इस नदी के आसपास जितने भी छोटे-बड़े पर्वत खड़े हैं, सब के सब साल भर हरे-भरे और स्पष्ट दिखते हैं। इतना ही नहीं यहां नदी, पर्वतों और शहर के बीच कोई सीमा भी नहीं नजर आती। यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि हम शहर के भीतर खड़े हैं या पर्वतों के बीच। पर्यटक को यहां किसी विशेष पर्यटन स्थल पर जाने की जरूरत नहीं रह जाती क्योंकि शहर के किसी भी कोने में ली च्यांग नदी का अद्भुत सौंदर्य महसूस किया जा सकता है। वास्तव में यहां का मानवीय व प्राकृतिक दृश्य बड़े अजीब ढंग से सामंजस्य लिये हुए है।

ली च्यांग नदी के किनारे खड़ा हाथी-सूंड़ पर्वत क्वेलिन का प्रतीक माना जाता है। यह देखने में एक ऐसा भीमकाय हाथी जान पड़ता है, जो अपनी सूंड़ से नदी का पानी पी रहा हो। इस भीमकाय हाथी की सूंड़ व शरीर के बीच एक बड़ी गोलाकार गुफा है। लीच्यांग का पानी इसी गुफा से होकर आगे बहता है। पूर्णिमा की रात यदि आप दूर से श्यांगपी शान यानी हाथी-सूंड़ पर्वत को देखें, तो इस बड़ी गोलाकार गुफा की परछांई नदी के पानी में साफ-साफ देख सकेंगे और यह आभास कर पायेंगे मानो आकाश व पानी पर एक नहीं, कई सुंदर चांद एक साथ चमक रहे हों। यह दृश्य क्वेलिनवासियों के बीच हाथी-सूंड़ पर्वत जल, और चांद के अनोखे दृश्य के रूप में चर्चित है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040