• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-08-02 20:52:32    
कटिहार बिहार के अरूण कुमार दास के पत्र

cri

कटिहार बिहार के अरूण कुमार दास ने हमें लिखे पत्र में कहा कि हम आप के काफी पुराने श्रोता हैं , किन्तु इधर के वर्षों में कुछ व्यक्तिगत समस्याओं में अलझने के कारण पत्र नहीं लिख पाए । आशा है कि आप हमें क्षमा करेंगे । इस बीच मैं अपनी पढ़ाी समाप्त करके खेतीवाड़ी से जुड़ गया हूं एवं एक मेहनतकश किसान हूं ।
आप ने अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा में कई परिवर्तन किया है , रेडियो पेकिंग से रेडियो पेइचिंग फिर आज सी .आर.आई चाइना रेडियो इंटरनेशल आया स काफी बदलाव है । पहले रात्रिकालीन सभाएं और अब तो सुबह का प्रसारण भी हो रहा है । मैं आप से जानना चाहता हूं कि क्या सुनइंग दीदी सी.आर .आई में कार्यरत हैं या वे रिटायर हो गई है । वे हमारे पत्रों का जवाब बड़ी ही आत्मीयत के साथ देती थी । हमें याद है कि जब वे दिल्ली आने वाली थी , मिलने की काफी इच्छा थी , किन्तु आर्थिक मजबूरी के चलते दिल्ली न जा सके । यह सुन कर अच्छा लगा कि सी .आर .आई अब हिन्दी में पत्रिका भी प्रकाशित कर रही है ।
अरूण कुमार दास जी , आप का पत्र पा कर हमें बड़ी खुशी हुई है , आप निश्चय ही हमारे पुराने और सक्रिय श्रोता रहे हैं और आप के बहुत से पत्र मिले भी थे । यह अत्याधिक आनंददायी बात है कि हमारे पुराने मित्र से फिर पत्र आया । हां , हमारे रेडियो का न केवल नाम बदल गया था , हमारे हिन्दी कार्यक्रमों में भी बड़ा परिवर्तन आया है , और हमारे हिन्दी विभाग के साथियों के नाम भी काफी बदले हैं , चालीस सालों से चले आने के बाद हमारे अनेक पुराने साथी अब रिटायर हो गए , उन की जगह अब कुछ नए चेहरे दिख रहे हैं । आप के इस पत्र के जवाब में जो श्राता वाटिका भेजी है , उस में हमारे वर्तमान सभी साथियों के फोटो हैं , आप को देखने को मिला होगा कि वे अधिकांश नौजवान लोग हैं , हमारे हिन्दी विभाग में कार्यकर्ताओं के बदलने के बावजूद सी .आर .आई के हिन्दी विभाग और विभिन्न श्रोताओं के बीच कायम गहरी दोस्ती नहीं बदली , बल्कि और भी आगे बढ़ती गई है । हम नए साथी हिन्दी विभाग के रिटायर पुराने साथियों की ही तरह अपने नए और पुराने सभी श्रोता मित्रों के साथ दोस्ती बढ़ाने के बड़े इच्छुक हैं और विश्वास भी करते हैं कि सुनइंग दीदी के समय की ही भांति विभिन्न श्रोताओं से भरपूर समर्थन और प्यार उपलब्ध होगा । अरूण कुमार दास जी , आप हमारा हार्दिक कामना स्वीकार करें कि आप सपरिवार खुशहाल रहें , स्वस्थ रहें और आप की खेतीबाड़ी जोरों से विकसित रहें ।
मैसोर कर्नाटक के गोसे मूद्दिन ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं आप के सी .आर .आई हिन्दी सेवा के कार्यक्रम बहुत दिलचस्पी के साथ जागरूक हो कर नियमित सुनता हूं । आप के हिन्दी कार्यक्रम मुझे अधिक पसंद आते हैं और वे उपयोगी , ज्ञानवर्धक , विचार संपन्न , लाभदायक और उत्तम होते हैं । विशेष कर चीन का भ्रमण , चीन का संक्षिप्त इतिहास , आप से मिले , चीन में निर्माण व सुधार , आज का तिब्बत , चीनी बोलना सीखे , खेल जगत , समाज , आप का पत्र मिला , सांसकृतिक जीवन , चीन की अल्पसंख्यक जाति , आप की पसंद और तिब्बत के बारे में रिपोर्ट अधिक पसंद आते हैं ।
आप के कार्यक्रम चीन के राजनीति, अर्थनीति , समाजनीति , संस्कृति ,विज्ञान और समाजवाद के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हैं । मुझे चीन के राजनीति , आर्थिक विकास , सामाजिक जीवन , संस्कृति , विज्ञान , इतिहास , समाजवाद , शिक्षा तथा अन्तराष्ट्रीय संबंधों के बारे में अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहता हैं , मैं आप के साथ नियमित पत्रव्यवहार करना चाहता हूं । आप कृपया अपनी कार्यक्रम सूची , मेसेजर पत्रिका तथा श्रोता वाटिका भेंजें ।
भिवानी हरियाणा के महेन्द्र भारत ने हमें भेजे पत्र में कहा कि मैं आप के हिन्दी प्रसारण चाइना इंटरनेशनल रेडियो प्रसारण का नियमित श्रोता हूं । आज का तिब्बत , चीन का संक्षिप्त इतिहास तथा चीन का भ्रमण जैसे आप के सारे प्रसारण रेडियो पर भारत में बहुत ध्यान से सुनता हूं । आप की पसंद कार्यक्रम भी पसंद हुआ है । श्रोताओं में मैं भी आप के प्रसारणों का स्थाई श्रोता हूं । चाइना रेडियो से न्यूज और फिचरस भी अंग्रेजी में प्रत्येक रविवार को पेइचिंग से सुन लेता हूं , चीनी संस्कृति मुझे बहुत ही प्रिय है ।
पेइचिंग में दीदी के साथ भारतीय वेंकटरमन का साक्षात्कार अच्छा लगा , मुझे दीदी का नाम पता नहीं , मैं आप का नया रेडियो श्रोता हूं । आप का पत्र मिला कार्यक्रम में मेरा पत्र शामिल करने पर मुझे खुशी होगी । शाम के समय , खास समाचारों सहित मैं देर रात तक आप के हिन्दी प्रसारण सुनता हूं ।
छपरा सारण बिहार के मीनहाज खां और शाहजाद खां ने अपने पत्र में कहा कि हम स्टुडन्ट हैं और साथ ही आर .एस लिस्नर्स क्लब का सदस्य हूं । हम सी .आर .आई रेडियो प्रसारण हिन्दी सर्विस के नए और नियमित श्रोता हैं । मेरी तरफ चाइना रेडियो परिवार के सभी सदस्यों को प्यार भरा नमस्कार हो ।
हमें सी .आर .आई से प्रसारित होने वाले सभी प्रोग्राम अच्छे लगते हैं , मेरे घर के सभी सदस्य चाइना रेडियो इंटरनेशनल से प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रम को ध्यान से सुनते हैं और पसंद भी करते हैं । आप के पास यहमेरा पहला पत्र है , आशा है कि आप इस का जवाब जरूर देंगे ।
हम मीनहाज खां और शाहजादा खां और उन के परिवार के सभी सदस्यों का हमारे नए श्रोता के रूप में स्वागत करते हैं और आशा भी करते हैं कि आप लोग आगे नियमित रूप से सी . आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम सुनते रहेंगे और कार्यक्रमों के बारे में अपना विचार और सुझाव बताएंगे । हमें विश्वास है कि हमारी नया कायम दोस्ती लगातार बढ़ती जाएगी । आप के नए पत्र के इंतजार में हैं ।