• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-08-01 18:56:35    
विज्ञान व तकनीक के सहारे पर एडज की रोकथाम

cri

हरेक साल में पहली दिसम्बर को विश्व एडज दिवस तय किया जाता है । इस की पूर्ववेला में चीन की राजधानी पेइचिंग में एडज की रोकथाम व चिकित्सा के बारे में सिलसिलेवार प्रचार प्रसार गतिविधियां की गईं । पेइचिंग के स्वास्थ्य ब्यूरो के प्रभारी श्री चिन ताफङ ने एक प्रचार कार्यवाही में कहा कि पेइचिंग एडज की रोकथाम व चिकित्सा पर बड़ा ध्यान देता है और लोगों में एडज के प्रसार की रोकथाम के लिए विशेष मुद्दों का विकास करने के साथ साथ व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार कार्यवाही भी कर रहा है ।

इधर के सालों में पेइचिंग में भी एडज रोगियों और एडज विषाणु से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है । वर्तमान में एडज रोग की रोकथाम के लिए सब से कारगर तरीका उस के विस्तार को रोकना है । लोगों में एडज की रोकथाम के लिए पेइचिंग ने इधर के सालों में लगातार विभिन्न रूपों में प्रचार प्रसार कार्यवाहियां चलाई हैं । इस साल के विश्व एडज दिवस के आगमन से पहले ही पेइचिंग ने शहर के एक चौक में बड़े पैमाने वाली एडज रोकथाम संबंधी प्रचार कार्यवाही की । उसी दिन विशाल चौक में हजारों लोगों ने एडज रोकथाम व चिकित्सा के बारे में विज्ञान सामग्री ले ली और विशेषज्ञों से एडज के बारे में जानकारी पूछी । मौके पर पेइचिंग के स्वास्थ्य ब्यूरो के प्रभारी श्री चिन ताफङ ने संवाददाता को बताया, चीन में एडज का रोग आसानी से एडज से प्रभावित होने वाले जन समूह से आम जन समुदाय में फैलने का रूझान उभरा है । देश की राजधानी होने के नाते पेइचिंग एडज की रोकथाम व चिकित्सा के अहम दौर से गुजर रहा है और जरा भी लापरवाही से एडज का प्रकोप इस शहर में फैल सकता है और शहर निवासियों के स्वास्थ्य को क्षति पहुंचा सकता है । हम एडज रोकथाम संबंधी ज्ञान का प्रचार करने की कार्यवाही से विश्व एडज दिवस मना रहे हैं , इस का उद्देश्य समूचे समाज को सचेत कर एक साथ एडज का मुकाबला करना है ।

श्री चिन के अनुसार पेइचिंग म्युनिसपल सरकार एडज रोकथाम व चिकित्सा के काम पर भारी महत्व देती है , सरकार ने एक विशेष कार्य कमेटी स्थापित की है , जो एडज की रोकथाम व चिकित्सा के बारे में कार्यनीति व योजना बनाती है तथा इस काम में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दूर करती है । कमेटी समाज की तमाम शक्तियों को गोलबंद कर एडज रोकथाम अभियान में लगा भी देगी । पेइचिंग ने सेक्स और इंजेक्शन के रास्ते से एडज के प्रसार की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थलों में कंडोम वितरित किए जाने तथा मेथडोने से मादक पदार्थों का सेवन करने वालों का इलाज किया जाने की परियोजना शुरू की ।

पेइचिंग सरकार देश की संबंधित नीति के मुताबिक आर्थिक कठिनाइयों से ग्रस्त एडज रोगियों को मुफ्त में इलाज की दवा प्रदान करती है और गरीब एडज रोगियों को आर्थिक सहायता भी देती है और उन की संतानों को स्कूल में निशुल्क पढ़ने की सुविधा देती है । पेइचिंग एडज रोकथाम व चिकित्सा के बारे में प्रचार व शिक्षा देने के कार्य पर भी बड़ा महत्व देता है । शहर में विभिन्न रूपों में प्रचार प्रसार गतिविधियां की गई हैं । पेइचिंग में विश्व एडज दिवस मनाने की गतिविधियों में हजार से अधिक लोगों की लम्बी दौड़ का आयोजन भी किया गया , वे सभी एडज की रोकथाम पर प्रचार अभियान चलाने आए थे । पचास वर्षीय लम्बी दौड़ खिलाड़ी यु तेच्यांग ने बताया कि उन्हों ने कई बार इस प्रकार की कार्यवाहियों में भाग लिया है । वह इस प्रकार की कार्यवाही का समर्थक भी है । वह कहता हैः

यह कार्यवाही हरेक परिवार और समाज के लिए लाभदायक प्रचार कार्यवाही है । इस से लोगों को एडज के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी और एडज से बचने के लिए स्वयं सचेत होगा । कई सालों से प्रचार अभियान के परिणामस्वरूप अब चीनियों में ऐसा ज्ञान काफी बढ़ गया। पेइचिंग के अलावा चीन के अन्य शहरों में भी एडज रोकथाम व चिकित्सा के बारे में प्रचार व शिक्षा की गतिविधियां की गई हैं और प्रचार के बारे में चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल में एक दस्तावेज भी जारी किया , ताकि व्यापक जन समुदाय को प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए गोलबंद किया जाए ।