• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-07-27 18:35:39    
पश्चिमी चीन में किसानों के जीवन में का भारी सुधार

cri

चीन के पश्चिमी भाग में बसे गांव अपेक्षाकृत गरीब हैं। लेकिन, इधर के वर्षों में इस क्षेत्र का भारी विकास हुआ है। कुछ वर्ष पहले, चीन सरकार ने देश के पश्चिमी भाग के जोरदार विकास का निर्णय लिया, जिस ने इस क्षेत्र को लोगों को विकास के और बड़े मौके दिये।

चीन प्राचीन समय से एक बड़ा कृषि प्रधान देश रहा है। पर इधर रुपांतरण व खुलेपन और आधुनिक निर्माण को आगे बढाने की प्रक्रिया में चीन के गांवों में भारी परिवर्तन हुए हैं। इस से किसानों के जीवन स्तर में भारी उन्नति हुई हैं।

चीन के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के ह्वांग थु पठार के किसानों के जीवन पर एक नजर डालिये। चीन के पश्चिमी भाग में बसे गांव अपेक्षाकृत गरीब हैं। लेकिन, इधर के वर्षों में इस क्षेत्र का भारी विकास हुआ है। कुछ वर्ष पहले, चीन सरकार ने देश के पश्चिमी भाग के जोरदार विकास का निर्णय लिया, जिस ने इस क्षेत्र को लोगों को विकास के और बड़े मौके दिये।

पश्चिमी चीन के गेन सू प्रांत की थोंग वेई काऊंटी एक खुश्क जगह है। वहां वर्षा का अभाव है। हालांकि इस काऊंटी के गांवों में जगह जगह पीलापन नजर आता है, फिर भी हर मकान पंक्ति में है, और सड़कों के दोनों किनारे हरे पेड़ खड़े हैं। यहां के मकानों की छतें आंगन की तरफ झुकी हैं, और जमीन पर सीमेन्ट का टैंक भी जमाया गया है। इस से वर्षा होने के समय, पानी आसानी से आंगन में बने ऐसे टेंक में इक्कट्ठा हो जाता है।

जांग क्वांग स्येई तुंग वेई काऊंटी के काओ शेन गांव के किसान हैं। जब हमारे संवाददाता उन के घर पहुंचे, तो वे एक बड़े जल टैंक का निर्माण कर रहे थे। पश्चिमी चीन के गांवों में जल टेंक का निर्माण करना मकान के निर्माण जैसी बड़ी बात मानी जाती है। उन की आंखों में खुशी दिखायी दे रही थी। इधर के वर्षों में अपने घर में आये परिवर्तन की चर्चा में उन्होंने कहा,पहले मैं कम पैसे कमाता था। पर इधर के वर्षों में अच्छी कमाई के चलते, मैंने घर के लिए रंगीन टी वी, टेप रिकार्डर आदि घरेलू विद्दुत उपकरण भी खरीद डाले। इस वर्ष मैंने अपने मकान का पुनः निर्माण किया। मैं अपने वर्तमान जीवन से बहुत संतुष्ट हूं।

अब तुंग वेई काऊंटी के किसानों ने बाहर जाकर काम करना भी शुरु कर दिया है और कुछ छोटा-मोटा व्यापार भी कर रहे हैं । थूंगवेई काऊंटी की स्थानीय सरकार के एक अधिकारी श्री ल्यु ने बताया, इधर के वर्षों में हर साल दसियों हजार लोग काम के लिए बाहर गये हैं । वे अपनी कमाई से बचाए गए पैसों का उपयोग गांव के कृषि उत्पादन में करते। अब उन में से अधिकांश छोटे मोटे व्यापारी भी बन गए हैं और उन्होंने मकान निर्माण व मकान सजाने जैसे व्यवसाय शुरु कर दिये हैं। थुंगवेई काऊंटी के किसानों ने मोटे तौर पर भरपेट भोजन का सवाल हल कर लिया है औऱ उन के जीवन स्तर में भी भारी उन्नति हुई है।

थुंग वेई से बाहर जाकर काम करने वालों में से अधिकांश युवा पुरुष हैं। उन का अधिकांश खेती से फुरसत के समय बाहर जाकर काम करता है, जबकि खेती के व्यस्त समय में तो गांव वापस लौट आता है। इस के साथ साथ, पश्चिमी क्षेत्र के किसानों ने अन्य कामों में भी हाथ आजमाया है। चीन के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाली क्वे च्ओ प्रांत की सुश्री जन के पति का जब देहांत हुआ, तब उन की दो बेटियां मिडिल स्कूल में पढ़ रही थीं। सुश्री जन ने काऊंटी की सहकारी समिति से छोटी ऋण लिया औऱ एक मुर्गी पालन शुरु किया। इस तरह अंडे बेचकर कमाए गए पैसों से वे घर चला पाईं। और अब पहले की तुलना में उन के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है । कर्ज से व्यवसाय शुरु करने के बारे में सुश्री जन ने कहा, मैंने कुल चार बार कर्ज लिया , और कुलमिलाकर लिया पांच छ हजार व्यान का कर्ज । मैंने इन पैसों का इस्तेमाल मुख्यतः मुर्गी पालन में किया । इस छोटे से ऋण से मैं अपने बच्चों का पालन पोषण सकी और इस से हमारे जीवन स्तर में भी उन्नति हुई है।

सहकारी समिति से ऋण लेकर मुर्गी पालन जैसे व्यवसाय शुरु करने की बात पहले किसानों की समझ में नहीं आती थी, लेकिन, अब यह बहुत आसान बात हो गयी है। किसान कर्ज से बीज , खाद और रसाय सामग्री खरीद रहे हैं और मुर्गियों व सुअरों का पालन भी कर रहे हैं ।