चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुन छ्वेन ने 21 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल पर छै पक्षीय वार्ता में शामिल सभी पक्ष लचीलापन और सदिच्छा दिखा कर वार्ता में प्रगति पाने और आखिरकार नाभिकीय सवाल के शांतिपूर्ण समाधान के लिए साझा प्रयास कर सकेंगे।
श्री खुन ने जानकारी दी कि वार्ता का चौथा दौर 26 जुलाई की सुबह 9 बजे पेइचिंग के त्याओय्वीथाई होटल में उद्घाटित होगा। सम्मेलन के कार्यक्रम व प्रबंधन पर विचार चल रहा है।
श्री खुन ने कहा कि चीन को आशा है कि इस वार्ता में बेरोकटोक प्रगति हासिल होगी। वार्ता के सभी पक्षों व अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी प्रतीक्षा है।
|