• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-07-21 12:34:33    
मूतू कस्बा दक्षिणी चीन के खुशहाल गांवों का नमूना माना जाता है

cri

दोस्तो , आप को मालूम है कि पूर्वी चीन के सूचाओ शहर के पश्चिम में स्थित एक प्राचीन कस्बे मूतू बगीचेनुमा शहर से विख्यात है । इस छोटे से कस्बे के पीछे लिंग येन शान नामक पर्वत खड़ा है,जबकि आगे श्यांगशी और श्यू च्यांग नदियां बहती हैं। हरे-भरे पर्वत की तलहटी में स्थित इस कस्बे ने अपने शांतिमय पर्यावरण व कल-कल करती नदियों से अपनी विशेष पहचान बनाई है। इतना ही नहीं, इस शहर के नाम के पीछे छिपी कहानी भी अत्यंत रहस्यमय और मनमोहक है । जैसा कि इस कस्बे के प्रधान का कहना है कि कस्बे में हरेक नदी और पुल के पीछे एक सुंदर किम्वदंती छिपी हुई है।

जी हां , मूतू कस्बा दक्षिणी चीन के खुशहाल गांवों का नमूना भी माना जाता है। इस छोटे कस्बे की अधिकतर बस्तियां पर्वत की तलहटी में स्थापित हैं, जबकि नदियां इसके आगे-आगे बहती हैं। यहां साल भर स्वच्छ व तरोताजा वातावरण रहता है। कस्बे की 800 मीटर से भी अधिक लम्बी शानथांग सड़क इस पुराने कस्बे की सब से प्रमुख सड़क है। सड़क के दोनों किनारों पर निजी बगीचेनुमा मकान और नाना प्रकार की दुकानें देखने को मिलती हैं। इस सड़क पर खड़े होकर आप पुरानी रौनक महसूस कर सकते हैं। मूतू पर्यटन विकास कम्पनी के उप महाप्रबंधक चाओ च्यू खुन ने कहा पुराना मूतू कस्बा थाइहू झील व सूचाओ शहर के बीच सुनहरे जलमार्ग के गले पर स्थित है। उस की भौगोलिक स्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है। मिंग राजवंश के अंत से छिंग राजवंश के शुरू तक यह कस्बा पश्चिमी सूचओ का सब से बड़ा व्यापारिक केंद्र रहा।

उप महाप्रबंधक चाओ ने आगे कहा कि शानथांग सड़क की असली ऐतिहासिक छवि और पुरानी चहल-पहल को पुनर्जीवित करने के लिए स्थानीय सरकार दस करोड़ य्वान का अनुदान करने पर राजी हुई है। जीर्णोद्धार पूरा होने के बाद पर्वत, जल और बगीचों से यह पुराना कस्बा निखर आयेगा और पर्यटक इसी शानथांग सड़क से सीधे लिंग येन पर्वत तक पहुंच सकेंगे।

इस पुराने कस्बे में 600 साल पहले मिंन व छिंग राजवंश काल में 30 से अधिक सुंदर निजी बाग स्थापित हुए थे। आज उन में से दस से अधिक अच्छी तरह सुरक्षित हैं। मूतू के पुराने बाग सूचाओ के प्रसिद्ध उद्यानों की सूक्ष्म वास्तु शैलियों से युक्त ही नहीं हैं, उन के निर्माण की वास्तुकला बहुत स्वाभाविक भी है। इन उद्यानों में येन खानदान का बाग सब से उच्च कोटि का है। उल्लेखनीय है कि इस विशाल उद्यान में चार ऋतुओं के हिसाब से अलग-अलग चार शैलियों वाले बगीचे स्थापित हैं, पर देखने में वे एक-दूसरे से सामंजस्य में लगते हैं। यह अनुपम वास्तुशैली बड़ी तादाद में पर्यटकों को आकृष्ट करती है। पर्यटक मेइ पिंग कई बार इस बाग उद्यान को देखने आ चुके हैं।

उनका कहना है, मुझे लगता है कि येन कुन का बाग सूचाओ के अन्य उद्यानों से भिन्न है। इसे बगीचेनुमा निवास स्थान भी माना जा सकता है, क्यों कि उद्यान के बीचोंबीच आलीशान मकान खड़े हैं, जबकि चारों ओर चार ऋतुओं की विशेषताओं के आधार पर स्थापित बगीचे भी हैं। यह एक अलग ही तरह का आभास देता है।

येन कुल के उद्यान के अतिरिक्त हुंगइनशानफांग उद्यान भी देखने लायक है। इस उद्यान की वास्तुशैली येन उद्यान जितनी सूक्ष्म नहीं है, पर उस का क्षेत्रफन बहुत विशाल है और वास्तुशैली भी अपने ढंग की है। उस के पिछवाड़े के बगीचे में उगा दस मीटर से भी ऊंचा पांच सौ वर्ष पुराना देवदार का पेड़ बहुत आकर्षक है। इस उद्यान के घने छायादार पेड़ों के बीच घूमते समय दूर खड़े लिंग येन पर्वत का अद्भुत दृश्य देखते ही बनता है। पर्यटक मेइ पिंग ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मूतू कस्बे के निजी बाग देख कर चीनी भवन निर्माण की महत्ता महसूस की जा सकती है और इससे एक अनूठा आनन्द मिलता है।

मूतू कस्बे में न सिर्फ अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और अलग ढंग के बाग ही नहीं हैं, यहां दोस्तों के साथ विश्राम करने और संस्कृति का आनन्द उठाने के अच्छे स्थान भी आप पा सकते हैं।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040