• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-07-21 09:57:04    
च्यांगसी प्रांत का आर्थिक विकास

cri
संतोषजनक की बात तो यह है कि प्रांतीय सरकार ने आर्थिक विकास को प्राथमिकता देने के साथ पर्यावरण संरक्षण के दौर में अनुभवों व अनेक सबकों का भी गंभीर रूप से निपटारा किया है, परिणामस्वरूप पर्यावरण व पारिस्थितिकी संरक्षण पर कहीं अधिक शक्ति डाली जा रही है।

च्यांगसी प्रांत में अनाज भंडारण के सौन्दर्य नाम से मशहूर इ छुअन शहर को खेतीयोग्य भूमि का 10 प्रतिशत खेत प्राप्त हैं , उसका 34 प्रतिशत अनाज, कपास व तेल आदि कृषि उत्पादें प्रांत को प्रदान किए जाते हैं। इ छुअन शहर के अधिकारी ल्यू मी ने हमे बताया कि विकास के प्रारम्भिक दौर में पर्यावरण अवधारणा के कमजोर होने से हमने सीमेंट, काष्ठ प्रोसेसिंग कारखाना, बैटरी निर्माण कारखाने जैसे गंभीर प्रदूषण उत्पन्न करने वाले उद्योगों को जगह दी थी, उन्होने कहा शुरू शुरू में कोई भी उद्योग जो पैसा कमा सकने में मदद दे सकता था हम ने उसका स्वागत किया, तब हमने पर्यवारण के नष्ट होने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, बाद में पर्यावरण संरक्षण पर हमारा ध्यान बढ़ने लगा, हमने संजीदगी सोच विचारों से उद्योगों को चुनना शुरू किया।

खाद्यपदार्थ उद्योग व इलैक्ट्रोनिक सूचना जैसे पारिस्थितिकी पर कम प्रभाव डालने वाले उद्योगों को प्राथमिकता देने के साथ साथ हमने कृत्रिम रूप से पेड़ पौधों का रोपण करने व मौजूदा आदिम जंगलो व पारिस्थितिकी के संरक्षण के लिए कड़ा नियम निर्धारित भी किया।

च्यांगसी प्रांत में आर्थिक निर्माण और पर्यावरण संरक्षण दोनों में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले नानछांग शहर के 2004 का जी डी पी वृद्धि अनुपात 16 प्रतिशत जा पहुंचा , जो पूरे देश की औसत स्तर से करीब 7 प्रतिशत उंचा माना जाता है। नानछांग म्युनिसिपल सरकार के मेयर ली तओ लो ने हमें बताया कि हमारे लिए कहीं अधिक गौरव होने की बात तो यह है कि नानछांग शहर की हरियाली का अनुपात 40 प्रतिशत तक जा पहुंचा है, उन्होने कहा इधर के सालों में नानछांग शहर का तेज विकास हुआ है, इस दौरान हमने स्वच्छ नदी, हरियाली मैदान व पहाड़ पर पूरी तरह से अपना ध्यान केन्दित किया ।

हमने नानछांग शहर में निवेश करने की पहली शर्त पर्यावरण संरक्षण की मांग को सर्वोपरि स्थान दिया , पर्यावरण संरक्षण की मांग शहर के दूरगामी योजना से मेल रखता है और यह हमारे सभी कार्यों की शुरूआत का गंभीर कदम रहा है। कोई भी परियोजना क्यों न हो, अगर वह पर्यवारण संरक्षण से मेल नहीं रख सकती तो हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं.

चीन के जोर शोर आर्थिक निर्माण व पर्यावरण संरक्षण की पृष्ठभूमि के अन्तर्गत च्यांग सी प्रांत भी अपनी श्रेष्ठता का पूरा फायदा उठा कर आर्थिक विकास व पर्यावरण संरक्षण के सिद्धांत के आधार पर अनवरत विकास की राह में लम्बे कदम बढ़ाता आगे चल रहा है।