चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 14 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान सरकार जापान के दक्षिणपंथियों की इतिहास की पाठ्यपुस्तक को चुनने की अपनी जिम्मेदारी को नकारा नहीं सकती।
रिपोर्टों के अनुसार, जापान की टोछीगी काउंटी की ओटावारा म्युनिसिपल सरकार ने हाल ही में एक दक्षिणपंथी गुट द्वारा संपादित इतिहास की पाठ्यपुस्तक का अपने मिडिल स्कूलों की इतिहास की पुस्तक के रूप में चुनाव किया। इस पर टिप्पणी करते हुए ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि जापान के दक्षिणपंथियों की इतिहास की इस पाठ्यपुस्तक में जापान द्वारा छेड़े गए आक्रमणकारी युद्ध की राजनीतिक व नैतिक जिम्मेदारी लेने से इनकारा किया गया है, यहां तक कि इस पाठ्यपुस्तक में जापान के आक्रमणकारी युद्ध के इतिहास को उलटने की कुचेष्टा भी की गई है। इस तरह की पाठ्यपुस्तक के स्कूलों में प्रवेश से जापानी युवा पीढ़ी को एक गलत दिशा में ले कर गंभीर रूप से गुमराह किया जा सकता है।
|