चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 14 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्पेन के प्रधान मंत्री जापाटेरो इस माह की 21 से 23 तारीख तक चीन की औपचारिक यात्रा करेगें, यह यात्रा चीन और स्पेन के संबंधों के विकास को अवश्य और अधिक आगे बढ़ाएगी।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ श्री जापाटेरो के साथ वार्ता करेगें, चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ और चीनी जन राजनितिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष च्या छिंग लिंग भी श्री जापाटेरो के साथ भेंट वार्ता करेगें। दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंध समेत समान रूचि वाले सवालों पर अपने विचारों का आदान प्रदान करेगें और आर्थिक व व्यापार सहयोग समझौते भी संपन्न करेगें।
|