• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-07-14 10:17:22    
तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून की सुन्दर सपना

cri

हाल ही में हमें खबरी मिली कि पेइचिंग ओलंपिक खेल का नारा जारी किया गया ।पेइचिंग ओलंपिक खेल का नारा है साझी दुनिया साझा सपना । इस नारे को देश विदेश के बहुत लोगों का पूरा समर्थन मिला है । वाह वाह , साझी दुनिया साझा सपना ।पेइचिंग ओलंपिक खेल का नारा कितना सुन्दर और कितना लोकप्रिय है । मित्रों यहां बता दें कि हाल ही में हमारी संवाददाता को पेइचिग में अनेक तिब्बती खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने का मौका मिला । उन में से एक का नाम है आवानकिटून । यहां बता दें कि तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून सचमुच ही तिब्बत के गौर्व हैं । गत मई को तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून ने हिमालय पर्वत के शिखर चूमूलाम पर चढ़ने में सफलता प्राप्त की ।उन्हों ने इस शिखर पर चढ़ने के बाद सर्वेश्रण का सिलसिलेवार काम किया और चीन लोक गणराज्य का राष्ट्रीय झंडा शान से फैहलाया । इस सुन्दर दृश्य का आंखों देखा हाल देश विदेश में प्रसारित किया गया ।यह देख कर न जानने कितने लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आये । हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी ने भी इस का आंखों देखा हाल का आनंद उठाया और देखते ही देखते उन की आंखों में भी खुशी के आंसू आये । हाल ही में हमारी संवाददाता ल्यू हवी को तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून के साथ बातचीत करने का जो मौका मिला ,इसे उन की खुशी का ठिकाना न रहा । तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून उन के मन में एक वीर हैं । हमारी संवाददाता ने तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून के साथ बातचीत में उन से कहा कि आवानकिटून आप ने जो किया है बहुत अच्छा और बहुत बढ़िया है । आवानकिटून भाई आप एक वीर हैं । मित्रो हिमालय पर्वत के शिखर चूमूलाम पर चढ़ने में सफलता प्राप्त करने वाले तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून को हार्दिक बधाई करते हैं और उन्हें शुभकामना भी करते हैं। तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून आप तिब्बत का गौर्व हैं । बातचीत में हमारी संवाददाता ने तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून से पूछा कि कया आप ने भी सुना है कि पेइचिंग ओलंपिक खेल का नारा जारी किया गया है । तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून ने पुरंत ही कहा कि जी हां, मैं ने पेइचिंग ओलंपिक खेल का नारा सुना है और मैं पेइचिंग ओलंपिक खेल के नारे का पूरा समर्थन करता हूँ। पेइचिंग ओलंपिक खेल का नारा है साझी दुनिया साझा सपना । तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून का कहना है कि यह नारा बहुत बढ़िया है बहुत बहुत बढ़िया है । हमारी संवाददाता ने उन से पूछा कि आप की सपना क्या होती है । तो तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून ने खुशी खुशी बताया कि उन की सपना है कि उन्हें वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड में भाग लेने का मौका प्राप्त करने की कोशिश पूरी होनी को है ।तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून ने कहा कि वे चाहते हैं कि उन्हें भी वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड के ज्योति मशाल को हिमालय पर्वत के शिखर चूमूलाम को पार कर पेइचिग पहुंचाने की गतिविधि में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा और उन्हें विश्वास है कि वे अवश्य ही इस काम को पूरा करने में समर्थ हैं ।वाह वाह तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटूनकी सपना कितनी सुन्दर है । तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून आप की अभिलाषा पूरी होने की हमारी शुभकामना है । हमें पूरा विश्वास है कि तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून की कोशिश से उन की सपना साकार होगी ।यहां बता दें कि तिब्बती जीवित बुद्ध कशीकोजेछिचीमू ने तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटूव समेत सभी तिब्बती खिलाड़ियों के लिये आशीर्वाद दिया । आशीर्वाद देने में तिब्बती जीवित बुद्ध कशीकोजेछिचीमू की आवाज़ हमारे कार्यक्रम आज का तिब्बत में शामिल की गयी है । आप का हमारे कार्यक्रम के सुने पर स्वागत है ।यहां बता दें कि तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून ने यह भी कहा कि वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड के नारे से केन्द्रित रूप से ओलंपिक की एकता , दोस्ती और प्रगति की भावना अभिव्यक्त हुई है , मानव जातियों में भाषाओं , नस्लों तथा संस्कृतियों की भिन्नता होती है , लोकिन सभी लोग एक ही दुनिया में रहते हुए शांति व समृद्धि का समान सपना संजोए रखते हुए हैं । हमारी संवाददाता के साथ बातचीत में तिब्बती खिलाड़ी आवानकिटून ने खुशी खुशी अनेक तिब्बती खिलाड़ियों के साथ मिल कर तिब्बती गीत गाया । गीत का नाम है श्वेत पगोडा । यह गीत बहुत मधुर है ।यहां बता दें कि हम ने इस गीत को हमारे नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत में शामिल किया है और आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं । मित्रो यहां बता दें कि हमारे तिब्बती युवक रोपूछिरन संवाददाता बनना चाहते हैं । अब वे तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार में काम करते हैं । वे आप को कुछ समाचार बता रहे हैं । सब से पहले आप तिब्बत- छिंगहाई रेललाइन के बारे में एक समाचार सुनिये । चीनी उप प्रधानमंत्री श्री चंग फेई-यान ने हाल में तिब्बत- छिंगहाई रेललाइन परियोजना की ठेकेदार कंपनियों से अनुरोध किया कि वे अगले साल जुलाई में इस रेललाइन के परीक्षणात्मक उपयोग की हरसंभव कोशिश करें। श्री चंग ने छिंगहाई-तिब्बत रेललाइन परियोजना के कार्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। खबर है कि छिंगहाई तिब्बत रेललाइन परियोजना का निर्माण बेरोकटोक ढंग से चल रहा है। रेललाइन की नींव, पुलों और सुरंगों का निर्माण पूरा हो गया है औऱ इमारतों, जल, बिजली और संचार व्यवस्था का निर्माण जोरों पर है। साथ ही बर्फीली जमीन पर रेललाइन की नींव के निर्माण और पठार की पारिस्थितिकी के संरक्षण में भी बड़ी प्रगति हुई है। खबर है कि छिंगहाई तिब्बत रेललाइन परियोजना का निर्माण बेरोकटोक ढंग से चल रहा है। रेललाइन की नींव, पुलों और सुरंगों का निर्माण पूरा हो गया है औऱ इमारतों, जल, बिजली और संचार व्यवस्था का निर्माण जोरों पर है। साथ ही बर्फीली जमीन पर रेललाइन की नींव के निर्माण और पठार की पारिस्थितिकी के संरक्षण में भी बड़ी प्रगति हुई है। छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग उत्तर पश्चिमी चीन में स्थित है, जो छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग से तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा तक जाती है। योजनानुसार पटरी बिछाने का काम चालू साल के अंत से पहले पूरा होगा। आगामी वर्ष इसे प्रयोगात्मक रूप से प्रयोग में लाया जायेगा । चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मौसम विशेषज्ञों ने अनुसंधान से पता लगाया है कि पिछले चालीस सालों में तिब्बत के वायुमंडल में आक्सीजन मात्रा साल ब साल बढ़ी है। इन विशेषज्ञों ने अपने अनुसंधान में पाया कि पिछले चालीस सालों में तिब्बत की राजधानी ल्हासा के औसत वायु दबाव के ऊपर उठने का रुझान नजर आया। इस से साबित होता है कि ल्हासा की आक्सीजन की मात्रा साल ब साल बढ़ रही है। इस से तिब्बत में इधर के सालों में वर्षा व तापमान में प्रगति हुई है।