श्री काल्क ने अपने पत्र में नव वर्ष की बधाई देते हुए यह कहा कि आप लोगों ने गत वर्षों में बहुत कुछ चीन की जानकारी दी , चीन का भ्रमण कराया , बौद्ध धर्म का ज्ञानार्जन एवं मठों का भ्रमण कराया था , उस के लिए हम कृतज्ञ हैं । चीन की आर्थिक उन्नति पर दृष्टि डाली ,भारतीय दोस्तों को रेडियो पर बोलने का अवसर दिया । तिब्बत में रेल और हवाई जहाज को दौड़ाया । तिब्बती लामाओं के जीवन में सुधार लाए , जो बुद्ध नहीं दे पाए ,उसे चीन की साम्यवादी सरकार ने दिया और दुनिया के स्तर में तिब्बत का स्तर जोड़ दिया , उस के लिए हम आप के आभारी हैं ।
हमारे क्लब की ओर से श्री लामा कंका जी का अभिवादन , क्योंकि वे लामा हो कर अस्पताल में मरीजों की सेवा करते हैं । आप लोग नव वर्ष में और बढ़ कर प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हों , ऐसी हमारी शुभकामना है ।
बांका बिहार के कुमोद ना. सिंह ने हमें लिख कर कहा कि मैं ने सैकड़ों आदमी को सी .आर .आई के प्रोग्राम वास्ते उत्प्रेरित किया है । मेरे कार्यालय के द्वारा हजारों निबंधित विकलांग हैं , जिन्हें मैं ने आप की ओर से आकर्षित कराया है । मेरे भतीजा का एक आवासीय विद्यालय है , जो मेरे बगल के राज्य झारखंड में है । उस स्कूल के आवासीय छात्र रात्रि के प्रोग्राम में भागीदार हैं । मेरे कार्यकलाप को देखते हुए मेरा भतीजा विजय प्रताप सनातन , जो स्कूल का संचालन करता है , चीनी भाषा पढ़ाना चाहता है ।
दिस तरह भक्तों का भगवान पर आस्था है , उसी तरह मेरा आप पर दावा बनता है । मैं ने 55वीं प्रतियोगिता का सही उत्तर भी भेजा है , हालांकि मुझे फार्म अलग माध्यम से प्राप्त हुआ था । अतः सादर आग्रह है कि मुझे भी चीन को करीब से देखने का मौका दिया जाए एवं भरपूर मात्रा में लिफाफा भेजने का कष्ट करें ।
कुमोद जी को हम धन्यवाद देते हैं कि आप और आप के भतीजा दोनों ने दूसरों को सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण सुनने हेतु प्रेरित किया है और इस में सफलता भी प्राप्त की है । हमें विश्वास है कि आप की इस प्रकार की कोशिश से आप को चीन के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके और अधिक संख्या में भारतीय दोस्त हमारे भी मित्र बनें । आप को एक बार फिर धन्यावाद ।
कोआथ बिहार के किशोर कुमार केशरी ने सी .आर .आई के हिन्दी सेवा के नाम लिखे पत्र में कहा कि सी .आर .आई से प्रसारित सभी कार्यक्रम मुझे बहुत ही सुन्दर एवं ज्ञानवर्धक लगता है । सी .आर .आई अपना कार्यक्रम चार सभाओं में प्रसारित करता है , ये सभी कार्यक्रम हमें बहुत ही साफ एवं स्पष्ट सुनाई पड़ रहा है । इधर के कुछ वर्षों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में काफी भारी विकास हुआ है । सात दिसम्बर 2004 को श्री सुनील मुजाल ने भारत चीन के उद्योग व्यापार के बारे में बताया , काफी अच्छी जानकारियां हमें मिली , इस के लिए उन को हमारी तरफ से बहुत बहुत धन्यावाद ।
किशोर कुमार केशरी ने नव वर्ष पर बधाई देते हुए एक कविता भी लिखी है , जिस का आनंद आप हमारे साथ मिल कर ले लें ।
नव वर्ष की पहली किरण ,
केशरी रेडियो श्रोता संघ,
आया है लेकर खुशियां संघ,
खुशी से पुल्लकित हुआ सी .आर .आई का मन ।
जागी मन में केशरी रेडियो श्रोता संघ की नई उमंग ,
कल के ओ बिते दिन ,
यादों में सज गए हैं ।
क्या खोया क्या पाया ,
ये सोच न समय गंवाना है ।
बिते दिनों के अनुभवों से ,
आने वाले कल को सजाना है ।
केशरी रेडियो श्रोता संघ को
नए साल में कुछ नया
करके दिखाना है ।
सब देशों से समृद्ध हों ,
सी. आर .आई वाशिंये
मेरी शुभ कामनाएं हैं ।

|