चीन में आर्थिक सुधार की नीति के अपनाए जाने के बाद, देश के गैर सरकारी उद्यमों का विकास तेज हुआ है और राष्ट्रीय अर्थतंत्र में उन का महत्व भी बढा है। लेकिन, बाजार की तीव्र होड़ में ऐसे उद्यमों के स्थिर व स्वस्थ विकास को कैसे बनाये रखा जाए, यह सवाल गैर सरकारी उद्यमों के उद्यमियों के सामने एक बड़ी युनौती खड़ी किये हुए है। आज के इस कार्यक्रम में मैं आप की भेंट दक्षिण-पश्चिमी क्वांग शी ज्वांग स्वायत प्रदेश की राजधानी नेन निंग के एक स्थानीय गैर सरकारी उद्यम---छ्यूचाओ ग्रुप के निदेशक फांग छ्यूचाओ से करा रही हूं।
दक्षिण चीन के क्वांग तुंग प्रांत के चाओयांग शहर के एक मिडिल स्कूल में कार्यरत श्री फांग छ्यूचाओ ने सन् 1987 में स्कूल के अपने पद से इस्तीफा दे दिया ।और अपेक्षाकृत पिछड़े क्षेत्र क्वांग शी ज्वांग स्वायत प्रदेश की राजधानी नेन निंग आकर वहां के उपनगर में टाऊनशिप के स्तर के एक प्लास्टिक कारखाने का ठेका ले लिया।आज 13 वर्षों की कठिन मेहनत से उन्होंने इसे एक ऐसे गैर सरकारी प्लास्टिक प्रोसेसिंग व औषधि निर्माण उद्यम में विकसित कर दिया है।जिस की कुल अचल पूंजी 12 करोड़ य्वान और वार्षिक उत्पादन मूल्य 35 करोड़ य्वान तक जा पहुंचा है।
पिछले 13 वर्षों का सिंहावलोकन करते हुए श्री फांग छ्यूचाओ ने बहुत भावु हो उठे। एक उद्यम के अस्तित्व एवं विकास में प्रबंध एवं संचालन व्यवस्था सब से अहम होती है। इस के बिना उस का स्वस्थ विकास असंभव रहता है।
श्री फांग छ्यूचाओ ने शुरु से ही श्रम के बंटवारे की व्यवस्था की स्थापना में लग गए थे। यह एक पूर्ण व वैज्ञानिक प्रबंध व्यवस्था सिद्ध हुई , जिस ने कर्मचारियों में सरगरमी बढाई। इस प्रबंध व्यवस्था के तहत , हर कर्मचारी का अपना अपना काम और कर्तव्य अलग अलग है। इस गंभीर व वैज्ञानिक प्रबंध व्वयवस्था पर निर्भर रहकर ही छ्यूचाओ ग्रुप का स्वस्थ विकास होता रहा और अंततः वह नेन निंग के सब से बड़े 20 गैर सरकारी उद्यमों की पंक्ति में जा शामिल हुआ।
समाज के लिए कुछ करना हमेशा से श्री फांग छ्यूचाओ की विचार धारा के केंद्र में रहा। उन का मानना है कि किसी भी उद्यम का अस्तित्व समाज एवं जनता
के हित से जुड़ा होना चाहिए। और कि समाज व जनता का समर्थन कारोबारों के अस्तित्व एवं विकास का मूल है। इस विचार-धारा के अंतर्गत, छ्यूचाओ ग्रुप अपने श्रेष्ठ उत्पादों से लोगों की मांग की आपूर्ति करने के साथ साथ समाज कल्याण में भी लगा रहा ।
श्री फांग छ्यूचाओ ने हर वर्ष किसान विद्यार्थियों के लिए किंडरगार्टन और वृद्धों के लिए विशेष कोष की स्थापना के लिए आर्थिक दान किया। 1993 में, उन्होंने क्वांग शी चिकित्सा विश्विद्दालय में एक पुरस्कार कोष की भी स्थापना की, जिस सेअब तक 200 से ज्यादा विशेषज्ञों, प्रोफैसरों एवं छात्रों को लाभ प्राप्त हुआ। उन के इन कार्यों ने उन के उद्यम के सतत विकास के लिए बेहत्तर बाहरी वातावरण भी तैयार किया ।
चीन के अनेक निजी उद्यमों की अपनी महनत और जिम्मेदारी निभाने की भावना से शुरुआत में बहुत सफलता प्राप्त हुई, तेज़ विकास मिला था, लेकिन, बाद में उन में से अनेक बाजार की तीव्र होड़ में पराजित भी हुए हैं। उन की पराजय के कारणों का विश्लेषण करते हुए श्री फांग छ्यूचाओ ने कहा, आम तौर पर गैर सरकारी उद्यमों की अपनी व्यवस्था में कुछ न कुछ कमी रही है, पर क्योंकि उन का विकास किसी एक व्यक्ति के विचार, पूंजी एवं बुद्धि पर
निर्भर रहता हैं।इसलिए उन के स्वस्थ एवं सतत विकास के लिए किसी एक
व्यक्ति की शक्ति अत्यन्त सीमित ही कही जा सकती है।किसी एक व्यक्ति के विचार हमेशा समाज की प्रगति के अनुकूल नहीं हो सकते ।
श्री फांग छ्यूचाओ का मानना है कि गैर सरकारी उद्यमों के सतत , तेज़ व स्वस्थ विकास को सुनिश्चित करने का एक मात्र साधन गैर सरकारी उद्यमों का सार्वाजनिकीकरण है। वे कहते हैं ,गैर सरकारी उद्यमों को अपने प्रबंध , विज्ञान व तकनीक और आधुनिक कारोबार व्यवस्था के निर्माण को महत्व देना चाहिए।उन्हें शेयर बाजार में प्रवेश करूं, एक लिमिटेट कारोबार के रुप में भी बदला जा सकता है। इस तरह, उद्यमों का और अच्छा विकास हो सकता है।
छ्यूचाओ ग्रुप के उज्ज्वल भविष्य की चर्चा करते हुए श्री फांग छ्यूचाओ ने पूरे विश्वास के साथ कहा , आर्थिक भूमंडलीकरण एक जरुरी परिघटना है। विश्व व्यापार संगठन में चीन की भागीदारी के बाद विश्व बाजार में उन के लिए होड़ और गंभीर हो जाएगी। इस होड़ से अनुकूलन के लिए छ्यूचाओ ग्रुप ने एक दस वर्षीय विकास रणनीति तैयार की है, जिस का लक्ष्य इस उद्यम को सही माइने में अंतरदेशीय कंपनी का रुप देना है, ताकि उस के उच्च वैज्ञानिक व तकनीकी उत्पाद विश्व बाजार की होड़ में खड़े रह सकें।
|