चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 12 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन जापानी मंत्रिमंडल के सदस्य द्वारा तत्कालीन जापानी सेना की यौन गुलामों की समस्या पर दिये गये बेशर्म बयान की कड़ी निंदा करता है।
रिपोर्टों के अनुसार, हाल में जापानी संस्कृति व विज्ञान मंत्री श्री नाखायामा नारिआखी ने अपने एक भाषण में एक जापानी छात्रा के ई-मेल का हवाला दे कर कहा कि एशिया की महिलाओं को यौन गुलाम बनने पर गौरव महसूस करना चाहिए। श्री नारिआखी ने कहा कि उन्हें इस लड़की के कथन ने प्रेरित किया है।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि इस बयान ने जापानी आक्रमण के शिकार देशों की जनता की भावना को ठेस पहुंचायी है। जापान सरकार को संबंधित लोगों की करनी व कथनी पर नियंत्रण लगाना चाहिए।
|