चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 12 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन ने सूडान के अंतरिम संविधान के औपचारिक रुप से प्रभावी होने पर बधाई दी।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सूडान का अंतरिम संविधान हाल ही में औपचारिक रुप से प्रभाव में आया है। सूडान के नये नेताओं ने भी पद ग्रहण की शपथ ली थी । श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन की हार्दिक कामना है कि सूडान की जनता राष्ट्रीय सुलह प्राप्त करेगी और देश के निर्माण कार्य में निरंतर नयी उपलब्धियां हासिल करेगी ।
|