चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 12 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या पर नये चरण की छै पक्षीय वार्ता का प्रबंध कर रहा है और वार्ता की समयसूची तथा विषय आदि सवालों पर संबंधित पक्षों के साथ सलाह मश्विरा कर रहा है।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन आशा करता है कि वर्तमान छैः पक्षीय वार्ता में विभिन्न पक्ष पूर्णाधिवेशन के अलावा, विभिन्न रूपों से भी संपर्क कर सकेंगे, ताकि गहन रूप से एक दूसरे का रूख समझ कर हद की सहमति प्राप्त हो सके ।
|