• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-07-07 10:17:25    
चीन में पहले स्थान की दावेदार एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी

cri

चीन में तेज आर्थिक विकास तथा खुलेपन के अधिकाधिक विस्तार से अनेक प्रसिद्ध अन्तरराष्ट्रीय बहुराष्ट्रीय कम्पनियां संयुक्त व एकल पूंजी निवेश के तरीकों से चीन में प्रवेश कर रही हैं।

इन में एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी की भूमिका काफी उल्लेखनीय है।

एल जी फिलीप्स सू क्वांग कम्पनी, कोरिया गणराज्य के एल जी समूह और चीन के सू क्वांग इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी समूह द्वारा 1994 में 60 करोड़ अमरीकी डालर की पूंजी से संयुक्त रूप से निर्मित रंगीन पिक्चर ट्यूब का उत्पादन करने वाला एक बड़ा कारोबार है। चार साल पहले एल जी कम्पनी समूह और नीदरलैंड की फिलीप्स कम्पनी ने संयुक्त पूंजी से रंगीन पिक्चर टयूब उत्पादन करने वाली कम्पनी की स्थापना की। इस तरह एल जी सूक्वांग कम्पनी ने अपना नाम बदल कर एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी रख लिया।

1996 में स्थापित एल जी-फिलीप्स कम्पनी का पिछले 9 सालों में तेजी से विकास हुआ। कम्पनी की उप महानिदेशक सुश्री ली थुंग छिओ ने कम्पनी का परिचय देते हुए हमारे संवाददाता से कहा। 1996 के बाद से अब तक हम कुल 4 करोड़ 51 लाख रंगीन पिक्चर ट्यूबों का उत्पादन कर चुके हैं। वर्तमान में हमारी दैनिक उत्पादन क्षमता 32 हजार तक जा पहुंची है, जबकि 1996 में यह केवल 4 हजार ही थी। 1996 में हमारे पास केवल एक उत्पादन लाइन थी, जो केवल दो किस्मों की पिक्चर ट्यूबों का निर्माण कर सकती थी, पर आज पांच उत्पादन लाइनें हैं और उनमें 15 किस्मों की पिक्चर ट्यूबों का उत्पादन किया जा रहा है।

सुश्री ली थुंग छिओ ने बताया कि गत वर्ष उनकी कम्पनी ने 1 करोड़ 10 लाख पिक्चर ट्यूबों का उत्पादन किया। कोरिया गणराज्य के एल जी समूह का इतिहास 50 साल पुराना है और वह 70 अरब अमरीकी डालर की वार्षिक बिक्री वाली बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। गौरतलब है कि एल जी कम्पनी ने अपने चीनी साझेदार की खोज के लिए चीन के विकसित पूर्वी समुद्रतटीय क्षेत्र पर नजर नहीं डाली, बल्कि उसे मध्य चीन के हूनान प्रांत पर केन्द्रित किया। हमारे संवाददाता के इस बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी के महानिदेशक छुएन सान युंग ने कहा, कुछ लोगों का मानना है कि हमने अपनी साझेदार कम्पनी हूनान प्रांत से इसलिए चुनी क्योंकि वहां श्रम सस्ता है। यह इस के अनेक कारणों में से एक है। 1994 में पूर्वी चीन के समुद्रतटीय शहरों के उद्योग काफी विकसित राह पर थे, पर तब हमें अन्य जगहों की तुलना में हूनान के यातायात और अन्य आधारभूत संस्थापन बहुत अच्छे लगे। इसीलिए हमें हूनान प्रांत की एक कम्पनी को अपना साझेदार चुना। हूनान प्रांत की सरकार ने हमारे उद्योग को निर्माण में भरसक समर्थन दिया।

चीन द्वारा विदशी पूंजी निवेशकों को उदार नीति प्रदान किये जाने की चर्चा में हू नान प्रांत के विकास व सुधार आयोग के उपनिदेशक युएन छिएन पए ने कहा कि हूनान प्रांत की अपनी कुछ खास नीतियां हैं। इनमें बड़ी रकम का पूंजी निवेश करने वाले उद्योगों को बढ़ावा देना भी हमारी एक नीति रही है। हमने उन्हें प्रमुख परियोजना का दर्जा देकर प्रांत के भीतर कर वसूली आदि से मुक्त रखा है, जो निस्संदेह अत्यन्त उदार नीति है।

पता चला है कि वर्तमान में एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी ने हूनान प्रांत के सबसे बड़े इलैक्ट्रोनिक्स उद्योग का रूप ले लिया है और चीन के इलैक्ट्रोनिक्स उद्योगों में वह अव्वल पंक्ति में गिनी जा रही है। इस के साथ ही यह कम्पनी चीन में रंगीन पिक्चर ट्यूबों तथा अन्य कल-पुर्जों का कुंजीभूत उत्पादन केंद्र भी है। अपने उत्पादों को चीन के मुख्य पिक्चर ट्यूब उत्पादन कारोबारों को प्रदान करने के अलावा, वह उनका जापान, भारत और कोरिया गणराज्य आदि कई देशों व क्षेत्रों को निर्यात भी करती है। पिछले कुछ सालों में ही इस कम्पनी के उत्पादों की रकम 23 करोड़ अमरीकी डालर जा पहुंची है। इस शानदार कीर्तिमान से एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी ने हूनान प्रांत के सबसे बड़े निर्यातक उद्योग का स्थान भी प्राप्त किया है।

संयुक्त पूंजी से संचालित एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी ने शुरू से न केवल एक अच्छे विदेशी उद्योग के रूप में नाम कमाने बल्कि एक सफल चीनी उद्योग बनने का निश्चय किया।इसके लिए कम्पनी ने अपने स्थानिकीकरण का महत्वपूर्ण लक्ष्य तय किया। एक जानकारी के अनुसार, एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी के पास 29 इन्च की रंगीन पिक्चर ट्यूबों का उत्पादन करने वाली विश्व की सबसे उन्नत लाइन है और इस असेम्बली लाइन में प्रयोग किए जाने वाले कल-पुर्जों का 85 प्रतिशत चीनी उद्योगों द्वारा निर्मित किया जाता है। इस कम्पनी की कुछ रंगीन पिक्चर ट्यूबों की असेम्बली लाइन में चीनी उत्पादकों की हिस्सेदारी लगभग 99 प्रतिशत तक जा पहुंची है।

एल जी फिलीप्स सुक्वांग कम्पनी में कार्यरत 4300 कर्मचारियों में केवल 30 कोरिया गणराज्य के नागरिक हैं और बाकी सभी चीन के नागरिक। एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी के महानिदेशक छुएन सियांग युंग चीन में कई सालों से काम कर रहे हैं। चीन की संस्कृति की उन्हें गहरी समझ ह। उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि वे प्रशासनिक प्रबंध के विचारों और तौर-तरीकों में चीन से तालमेल बनाये रखने की कोशिश करते हैं। उनके अनुसार, हमारे कार्यकर्ता दो भिन्न पृष्ठभूमियों में पले-बढ़े हैं। इसलिए सोच-विचार व संस्कृति आदि पहलुओं में उनके बीच कुछ फर्क है। शुरू-शुरू में हमारे बीच कुछ अनबन भी हो जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की संस्कृति व सोच-विचार को समझना शुरू किया। अब यदि कोई अनबन होती है, तो हम सबसे पहले यही सोचते हैं कि चीन में हमें समस्याओं का समाधान का उपाय चीन के सोच-विचार तथा यहां की संस्कृति की पृष्ठभूमि से प्रस्थान कर ही ढूंढना चाहिए।

हमारे संवाददाता को श्री छुएन सियान युंग नें यह भी बताया कि उनकी कम्पनी ने 2 अरब य्वेन की अतिरिक्त धनराशि एक और अधिक समुन्नत रंगीन पिक्चर ट्यूब के उत्पादन में निवेश करने का निर्णय लिया है और आने वाले चन्द सालों में एल जी फिलीप्स सूक्वांग कम्पनी को चीन का रंगीन पिक्चर ट्यूबों के उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र बनाने की ठान ली है।