बिलासपुर छत्तीसगढ के चुन्नीलाल मासूम ने हमें लिखे पत्र में सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर यो कहा कि इस सप्ताह सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम में पेइचिंग ओपेरा के संरक्षण पर प्रसारित लेख तथा चीन की अल्पसंख्यक जाति के अन्तर्गत थू जाति के अनोखे रीति रिवाज की चर्चा सजीव , रोचक और ज्ञानवर्धक लगी । थू जाति की शादी में रोने गाने की परम्परा भारतीय ग्रामीण परंपरा से काफी मिलती जुलती है । अच्छे कार्यक्रम के लिए एक बार फिर शुक्रिया । आप से मिले कार्यक्रम मुझे बेहद पसंद है , कृपया इस कार्यक्रम में श्रोताओं के साथ टेलीफोन वार्ता भी सुनवाया करें , इस से कार्यक्रम की रोचकता और बढ़ेगी । चीनी गीत संगीत में श्रोताओं के पसंदीदा चीनी गीत भी सुनाया करें , तो कार्यक्रम की रोचकता और बढ़ेगी चीनी गीत संगीत कार्यक्रम मुझे बेहद पसंद है । शब्दों के अर्थ भले ही मालूम नहीं है , किन्तु संगीत व स्वर मनमोहक लगते हैं । दिनांक 31 अक्तूबर 2004 के कार्यक्रम में हांगकांग के सुप्रसिद्ध गायक ल्यू द ह्वा का संगीतात्मक परिचय बहुत ही आकर्षक लगा । कृपया गीत सुनाने के पूर्व गीतों के भाव सहित अर्थ जरूर बता दिया करें , इस से गीत का आनंद दुगुना हो जाएगा । आप की प्रस्तुति अच्छी लगती है , गीतों के चयन के लिए धन्यावाद ।
तिब्बती औषधियों की दीवानी महिला सुश्री लीचीफांग से ली गई बातचीत बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक लगी । वास्तव में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश अनमोल जड़ी बूटियों एवं औषधियों का भंडार है । खेल जगत में राष्ट्रीय किसान खेल समारोह की रिपोर्ट सुनने को मिली । खेलकुद के प्रति चीनी किसानों की रूचि के बारे में सुन कर सुखद आश्चर्य हुआ । खेलकुद के प्रति किसानों के लगाव के कारण ही आज चीन खेलकुद के मामले में अग्रणी है ।
ढोली सकरा बिहार के दीपक कुमार दास ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप से मिले कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रोफेसर वी .एन .ओझा से भेंटवार्ता में पुराने पेइचिंग की चर्चा रोचक एवं दिलचस्प थी । 40 वर्ष पहले जो पेइचिंग था , आज के पेइचिंग में भारी परिवर्तन आया है , सड़कें चौड़ी हो गई है , फुटपात पर रंगबिरंगे ब्लब चमकते हैं । भिन्न भिन्न प्रकार की कारें सड़कों पर दौड़ रही है । चीनी युवा युवतियां पेंट शर्ट पहने और हाथों में मोबाइल फोन ले कर चलते दिखते हैं । आज पेइचिंग विश्व के प्रसिद्ध शहरों में एक है ।
18 अक्तूबर को सामायिक वार्ता के अन्तर्गत चीन में अनाज पैदावार पर रिपोर्ट सटीक और सार्थक था । चीन में किसानों को अनेकों सुविधाएं चीन सरकार मुहैया करा रही है , चीन सरकार ने पैदावार को बढ़ाने के लिए अनेकों प्रभावकारी कदम उठाए है । बड़ी खुशी की बात है कि चीन में पांच करोड़ हैक्टरो पर उन्नत खेती की जा रही है , किसानों को कृषि करों की छूट दी जा रही है । विशेष रूप से चीन में कृषि योग्य भूमि का विकास किया जा रहा है , जिस से अधिक से अधिक पैदावार हो पाएगा।
देवहार झाड़खंड के विजय प्रताप सनातन ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मेरे घर के सारे लोग आप के नियमित श्रोता हैं । इन्ही से प्रेरणा लेकर मुझे भी इस प्रोग्राम में दिलचस्पी हुई है , मैं परिवार से बाहर रह कर झाड़खंड राज्य के देवहार जिला में एक आवासीय स्कूल चलाता हूं . आप मुझे अपने प्रोग्राम की जानकारी भेजा करें , मैं अपने अलावा स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को भी सी .आर .आई के द्वारा लाभांतित करना चाहता हूं । मेरे घर के सदस्य श्री कुमोद नारायण सिंह आप से बराबर पत्राचार करते हैं ।
लखऊन उत्तर प्रदेश के संदीप कुमार विश्वकरम ने हमें पहली बार पत्र लिखा है , जिस में एक कविका भी भेजी गई है । उन्हों ने पत्र में कहा कि हम यह पत्र पहली बार लिख रहे हैं और हम को यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हम को सी .आर .आई के सारे कार्यक्रम बहुत पसंद आते हैं और इस को हम दिल लगाके सुनते हैं । इसे सुनने से हमें काफी जानकारियां प्राप्त होती है । अतः हम श्रोतागण एक कविता लिख कर भेज रहे हैः
हमारा प्यारा चाइना रेडियो इंटरनेशनल है,
इस की भाषा सब से सरल ।
हम को नयी नयी बातें बताता,
ज्ञान ,विज्ञान की बातें सिखाता ।
हम सब को ये दिल से भाता,
इस को सुनने से बढ़ता ज्ञान ।
हम कहलाते हैं बुद्धिमान ,
जो लोग इसको नहीं सुनते ,
वे केवल है पछताते ।
सी.आर .आई है सब से प्यारा,
हम को लगता ये न्यारा न्यारा ।

|