चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चन छाओ ने मंगलवार को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार श्रीलंका सरकार की शांतिपूर्ण ढंग से राष्ट्रीय सुलह और श्रीलंका के लोगों के हितों की रक्षा का समर्थन करती है।
श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच हाल में सूनामी संकट के बाद संचालन व प्रबंध संस्था कायम करने पर एक ज्ञापन संपन्न हुआ। इस पर श्रीलंका के कुछ संगठनों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की जिससे स्थिति डांवांडोल होने लगी। श्री ल्यू ने इस पर कहा कि चीन सरकार हमेशा से देश के पुनरेकीकरण, प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा के श्रीलंका सरकार के यत्नों का समर्थन देती आई है। चीन को आशा व विश्वास है कि सभी पक्षों के यत्नों से श्रीलंका की जनता सूमानी संकट से उजड़ी अपनी जन्मभूमि का पुनर्निर्माण कर सकेगी और देश में स्थाई शांति,स्थिरता व समृद्धि ला सकेगी।
|