• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-07-05 18:37:24    
चीन व रूस के बीच ऊर्जा सहयोग

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यान-छाओ ने 5 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हु चिन-थाओ की रूस यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने ऊर्जा सहयोग पर व्यापक मतैक्य पाया। दोनों पक्षों का विचार है कि ऊर्जा सहयोग को गति देने से द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का स्तर उन्नत हो सकेगा।

श्री ल्यू ने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि शिखर वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने प्राकृतिक गैस, तेल और बिजली के सहयोग पर समझौते संपन्न किए। इस से सिद्ध होता है कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग में प्रगति हुई है। दोनों पक्षों ने तेल व प्राकृतिक गैस के सहयोग के विषयों के विस्तार में तेजी लाने का निर्णय भी लिया। इस में चीन व रूस के बीच कच्चे तेल की पाइपलाइन बिछाने की योजना और दोनों देशों द्वारा साझे तरीके से तेल व प्राकृतिक गैस का दोहन करना भी शामिल है। दोनों देशों के उद्यम इन विषयों पर आगे सलाह-मशविरा करेंगे।