चीनी संगीत मंच पर मशहूर होने के बाद क्वो फ़ङ को भारी दबाव महसूस हुआ। संगीत की और जानकारी हासिल करने के लिए वे अस्थाई तौर पर देसी संगीत मंच से विदा लेकर जापान और सिंगापुर पहुंचे, जहां उन्होंने डिस्क बनाना तथा कंप्यूटर से संगीत रचना सीखा। विदेशों में आठ वर्षों की पढ़ाई के बाद क्वो फ़ङ शुद्ध गायक से संगीतकार में बदल गये। वर्ष 1994 में क्वो फ़ङ स्वरचित नये एलबम "जागरण" के साथ एक बार फिर चीनी संगीत मंच पर वापस लौटे।
गीत---"प्यार चलता है दिल के साथ"
गीत कहता है
प्यार चलता है दिल के साथ
वापस नहीं लौटेंगे हम
वसंत की हवा
शरद की वर्षा बदलेगी
हमारा प्यार चलता रहेगा
सब लोग हैं खामोश
मेरे-तुम्हारे बिना
तारे आकाश में आएंगे
हमारा प्यार नहीं बदलेगा
प्यार चलता है दिल के साथ
वापस नहीं लौटेंगे हम
यह है क्वो फ़ङ और सिंगापुर की गायिका छङ चे यी द्वारा गाया गया गीत"प्यार चलता है दिल के साथ"।
वर्ष 2001 में क्वो फ़ङ ने 21वें विश्वविद्यालय खेल समारोह का शीर्ष गीत रचा। "वी आर फ़्रेंड्स" यानी हम दोस्त हैं नामक इस गीत में चीनी लोगों की शांतिप्रियता तथा विश्व के विभिन्न देशों की जनता के साथ मैत्री बढ़ाने की जिज्ञासा व्यक्त हुई। इस गीत के जरिए क्वो फ़ङ ने अपनी विशेष गायन शैली से दर्शकों को भारी प्रभावित किया।
गीत--"वी आर फ़्रेंड्स"
गीत के बोल इस प्रकार हैं
दोस्त हैं हम, भविष्य हैं हम
एक ही सुखमय परिवार से आए हैं हम
हाथ पर हाथ आगे चलते हैं हम
हमारे दिल एक स्वर में हैं
सदा के लिए दोस्त बने रहेंगे हम
यह है क्वो फ़ङ द्वारा 21वें विश्वविद्यालय खेल समारोह के लिए रचा गया शीर्ष गीत"वी आर फ़्रेंड्स"।
अब तक क्वो फ़ङ के दस से ज्यादा एलबम जारी हो चुके हैं। कहा जा सकता है कि क्वो फ़ङ चीनी संगीत जगत को कम समय में अनेक रचना देने वाले संगीतकार हैं । उन की सभी रचनाओं का चीनी श्रोताओं-दर्शकों ने उच्च मूल्यांकन किया है। क्वो फ़ङ की रचनाओं में वे प्यार की गहरी भावना और सुन्दरता महसूस करते हैं। क्वो फ़ङ का कहना है कि सुन्दरता की खोज उन की रचनाओं का प्रमुख सिद्धांत है । क्वो फ़ङ ने बताया
"अपनी रचनाओं में मैं एक विशेष एहसास की खोज करता हूँ । मुझे लगता है कि संगीत एक सुन्दर चीज़ है। मेरी आशा है कि सुन्दर संगीत ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को प्रभावित करेगा।"
गीत--- "बर्निंग"
गीत "बर्निंग" क्वो फ़ङ ने वर्ष 2004 के एथेंस ओलिंपिक की मशाल के लिए विशेष तौर पर रचा। इस पवित्र मशाल के पेइचिंग आने की खबर से वे इतने प्रभवित हुए कि ने दो रात बिना सोए इस गीत की रचना कर डाली।
क्वो फ़ङ श्रेष्ठ संगीतकार ही नहीं, चीन में परोपकारी संगीत के अगुआ भी हैं। वर्ष 1986 में विश्व शांति दिवस की स्मृति में रचे गए "विश्व को भर दो प्यार से" नामक गीत से चीनी पेइचिंग ओलिंपियाड के आवेदन के लिए रचे गए प्रथम गीत "आशा पूरी होगी" तक और 21वें विश्वविद्यालय खेल समारेह के शीर्ष गीत "वी आर फ़्रेंड्स" से वर्ष 2004 के एथेंस ओलिंपिक खेल समारोह की मशाल के प्रचार गीत"बर्निंग"तक , क्वो फ़ंग सामाजिक परोपकारी कार्य में योगदान करते रहे। उनके परोपकारी गीत आम तौर पर शानदार ही नहीं है, बड़ी प्रभावी शक्ति भी लिये हुए हैं। इसलिए उनके ऐसे हर गीत ने चीन में शीघ्र ही लोकप्रियता हासिल की। परोपकारी गीत रचने के बारे में क्वो फ़ङ ने कहा
"परोपकार हर व्यक्ति का अनिवार्य कर्तव्य है। हर किसी को परोपकारी काम करना चाहिए। जब मैं परोपकारी गीत रचता हूँ तो मेरे दिल को बहुत शांति पहुंचती है। मैं इससे एक काम करना चाहता हूँ, और उसके लिए किसी से मेहनताना नहीं मांगता ।"
|