• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-07-04 14:50:06    
वर्ष दो हज़ार पांच के पेइचिंग मिलन समारोह की जानकारी

cri

चीनी संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव "पेइचिंग मिलन " हर वर्ष के वसंत ऋतु में चीन में आयोजित होता है । पांचवें "पेइचिंग मिलन"उत्सव इस वर्ष के मेई माह में पेइचिंग में हुआ । 30 से ज्यादा देशों के हजारों कलाकार प्रदर्शन व अभिनय करने के लिए पेइचिंग आए ।

आवाज़----

अभी आप जो सुन रहे हैं वह मई में हुए "पेइचिंग मिलन" के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत प्रोग्राम का एक अंश । चीनी नृत्य गान मंडली के कलाकारों ने "रंगारंग जातीय हवा" नामक इस प्रोग्राम में आधी शताब्दी से ज्यादा समय मेंविभिन्न कालों व विभिन्न जातियों में प्रचलित चीनी श्रेष्ट नृत्य प्रस्तुत किये, इस शानदार प्रदर्शन को दर्शकों की वाहवाही लुटी ।

वर्ष 2000 से ही अब तक"पेइचिंग मिलन"समारोह चार बार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिस ने कोई लाखों दर्शकों को आकर्षित किया । चीनी राष्ट्र स्तरीय कला उत्सव और एशिया में सब से बड़े वसंतकालीन उत्सव के रूप में "पेइचिंग मिलन" अब एक प्रभावकारी समारोह बन गया, और देशी विदेशी कला जगतों की मान्यता भी हासिल कर चुका है । मौजूदा "पेइचिंग मिलन"समारोह का मकसद चीनी जातीय संस्कृति के प्रसार प्रचार , विदेशी कला की श्रेष्ठता के ग्रहण और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान प्रदान की मजबूती के जरिये विविधतापूर्ण कलात्मक तरीकों से भिन्न भिन्न संस्कृतियों की आवाजाही व मेल मिलाप का प्रदर्शन करना है ।

पांचवे "पेइचिंग मिलन"समारोह के आयोजक चीनी विदेशी संस्कृति कंपनी के महा निदेशक श्री चांग यू ने जानकारी देते हुए कहा

"चालू वर्ष के "पेइचिंग मिलन"समारोह के विषय पिछले वर्षों के बराबर समृद्ध तो हैं , पर इस में नयी विषय वस्तुएं भी जोड़ी गयी हैं । हम ने पिछले समारोहों के आधार पर ज्यादा विकास किया ।"

श्री चांग यू के अनुसार, चालू वर्ष के "पेइचिंग मिलन"समारोह में सांस्कृतिक, कलात्मक और क्षेत्रीय विविधता पर ज्यादा ध्यान दिया गया । फिंलैंड के सिंफ़ोनी, जापान के मैजिक, कांगो के नृत्य गान , अमरीका के रोक और रूस के पोप संगीत आदि विभिन्न शैलियों के कला मंडलियों ने 30 दिवसीय उत्सव में अपने श्रेष्ठ प्रस्तुति प्रदर्शित की । इन के साथ ही , फ्रांसीसी सांस्कृतिक वर्ष इस समय चीन में धूमधाम से आयोजित हो रहा है, और चालू वर्ष चीन और यूरोपीय संघ के बीच कुटनीतिक संबंध की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ है । इसीलिए योराप से आयी कला मंडलियों ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है । डेंमार्क के राष्ट्रीय सिंफ़ोनी मंडली ने चालू वर्ष के "पेइचिंग मिलन"समारोह के समापन समारोह में प्रदर्शन किया, फ्रांसीसी प्रेलजोका बेले मंडली ने आधुनिक बेले के जरिए शिक्सबियर के मशहूर ऑपेरा "रोमिओ और जुलिए" को प्रस्तुत किया, इन के अलावा, बेल्जियम, फिंलैंड, जर्मनी और नार्वे की कला मंडलियों ने मौजूदा "पेइचिंग मिलन"समारोह में भी रंगारंग प्रोग्राम पेश किये ।

आवाज़----

अभी आप जो सुन रहे हैं वह क्यूबाई लोस पापिनेस संगीत मंडली द्वारा पेइचिंग के छाओ यांग पार्क में प्रस्तुत संगीत प्रोग्राम का एक अंश । उन की प्रस्तुति बहुत औजस्वी और आनंदमय लगती है, सुनते समय दर्शकों ने कैरिबियाई क्षेत्र की विशेष गीत संगीतों का आनन्द उठा लिया है ।

"पेइचिंग मिलन"समारोह की गतिविधियों में थिएटर प्रदर्शन, चौक समारोह और कला प्रदर्शन आदि शामिल किये गये । चालू वर्ष के "पेइचिंग मिलन" के चौक समारोह चीन में पहली मेई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष में आयोजित किए गए । विभिन्न देशों से आए कलाकारों ने पेइचिंग के पार्कों तथा चौकों में चीनी नागरिकों के लिए शानदार प्रदर्शन किये । इन में चीनी अभिनय दलों के अलावा, अमरीका, डेंमार्क, न्यूजिलैंड, फ़िंलैंड, स्वीडन , रूस, क्यूबा, पोलैंड और अजरबाईजान आदि देशों से आए 15 कला मंडलियों ने भी खुले प्रदर्शन किये । इन देशों के कलाकारों ने अपनी जोशपूर्ण प्रस्तुतियों और श्रेष्ठ कलात्मक प्रतिभाओं से पार्कों में आए हरेक पर्यटक को मोह लिया है ।