निर्माणाधीन चीन के छिंगहाए से तिब्बत तक के रेल मार्ग के करमु से ल्हासा तक 1000 किलोमीटर पटरी अब बिछाई जा चुकी है, उम्मीद है कि इस साल के अन्त से पहले पटरी बिछाने का काम पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
छिंगहाए से तिब्बत रेल मार्ग पर करमु से ल्हासा तक का रेल लाइन निर्माण जून 2001 से शुरू हुआ था, उसकी पूरी लम्बाई 1142 किलीमीटर है, इन में समुद्र सतह से 4000 मीटर उंचा क्षेत्र तो कोई 960 किलोमीटर है, जो वर्तमान विश्व का समुद्र सतह से सबसे उंचा रेल मार्ग व सबसे लम्बी पठारी रेल मार्ग मानी जाती है।
|