चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष ल्येई छ्वेई ने हाल में ल्हासा में हमारे संवाददाता के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थापना के पिछले 40 वर्षों में उस ने संजीदगी रुप से कानून द्वारा प्रदत्त विभिन्न अधिकारों का पालन किया है और स्थानीय राज्य सत्ता संस्था की भूमिका अच्छी तरह अदा की है।
श्री ल्येई छ्वेई ने परिचय देते हुए बताया कि तिब्बत एक स्वायत प्रदेश क्षेत्र होने के नाते, न केवल कानून के अनुसार आम प्रांत स्तरीय राज्य सत्ता संस्थाओं के कानून निर्माण अधिकार का उपभोग कर सकता है, बल्कि उसे स्थानीय जातीय अर्थतंत्र व संस्कृति आदि की यथार्थ स्थिति व विशेषता के अनुसार, स्वायत प्रदेश की नियमावली व विशेष कायदा बनाने का अधिकार भी है।
इस वर्ष के जून माह तक, तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा ने कुल 230 से ज्यादा स्थानीय नियमावलियां ,प्रस्ताव व निर्णय बनाये हैं, जिन में राजनीति, अर्थतंत्र, संस्कृति एवं शिक्षा आदि क्षेत्र शामिल हैं।
|