चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चैन चाओ ने 30 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अपनी शक्ति के जरिये ऊर्जा के प्रति आवश्यकता को पूरा करेगा ।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन की ऊर्जा रणनीति ऐसी है कि घरेलू ऊर्जा संसाधनों का जोरों पर विकास किया जाने के साथ साथ किफायत से अर्थतंत्र व समाज का निर्माण किया जाएगा । उन्हों ने कहा कि देशों के बीच ऊर्जा सहयोग करना अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक आवाजाहियों का अहम भाग है । चीन दूसरे देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ साथ समानता व आपसी लाभ के आधार पर ऊर्जा सहयोग करने को तैयार है ।
श्री ल्यू चैन चाओ ने यह भी कहा कि चीनी समुद्रीय तेल कंपनी द्वारा अमेरिका की यूनोकोल कंपनी का विलय किया जाना सामान्य व्यापारिक कार्यवाही है । चीन की आशा है कि ऐसी व्यापार कार्यवाही पर कोई राजनीतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
|