चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 30 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और जापान को मतभेदों को ताक पर रखकर समान विकास करने के सिद्धांत के आधार पर पूर्वी सागर के सवाल का निपटारा करना चाहिए। यह पूर्वी सागर की स्थिरता को सुरक्षित रखने व दोनों के बीच तनाव पैदा होने से बचने के लिए हितकर होगा।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि अब तक चीन और जापान के बीच पूर्वी सागर की सीमारेखा अंकित नहीं हो सकी है और चीन सलाह-मश्विरे व बातचीत के जरिए उचित रूप से संबंधित सवाल के समाधान का पक्ष लेता है। इस से पहले किसी भी पक्ष को एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।
|