• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-30 15:24:45    
पेइचिंग ओलंपिक खेल के नारे से तिब्बती खिलाड़ियों की प्रतीक्षा

cri

पेइचिंग ओलंपिक आयोजक कमेटी ने 26 तारीख की रात को पेइचिंग में 2008 के पेइचिंग ओलंपिक का नारा जारी किया , जो चीनी भाषा में थोंग ईग शिज्ये, थोंग ईग मङश्यांग अर्थात साझी दुनिया साझा सपना है और जो अंग्रेजी में वन वार्ल्ड , वन ड्रीम है ।

पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी का कहना है कि इस नारे से केन्द्रित रूप से ओलंपिक की एकता , दोस्ती और प्रगति की भावना अभिव्यक्त हुई है , मानव जातियों में भाषाओं , नस्लों तथा संस्कृतियों की भिन्नता होती है , लोकिन सभी लोग एक ही दुनिया में रहते हुए शांति व समृद्धि का समान सपना संजोए रखते हुए हैं ।

आयोजन कमेटी के अनुसार यह नारा विभिन्न तबकों से जुटाए गए 2 लाख 10 हजार नारों में से छांट कर चुना गया है , जो विशेषज्ञों और पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी से अंतिम अनुमति पाकर निश्चित किया गया है , यह सामुहिक बुद्धिमता का सुफल है । अब तक पिछले सभी ओलंपिक खेलों का अपना अपना नारा प्रस्तुत किया गया था । सिडनी ओलंपिक का नारा ओलंपिक भावना का साझा उपभोग और एथेन्स ओलंपिक का जन्म भूमि लौटने का स्वागत था ।

यहां बता दें कि 27 जून को हमारी संवाददाता को पेइचिग में अनेक तिब्बती खिलाड़ियों व खिलाड़ीनों के साथ बातचीत करने का मौका मिला इस से उन की खुशी का ठिकाना न रहा । क्यों एसा हुआ ।क्योंकि ये तिब्बती खिलाड़ी व खिलाड़ीन सब तिब्बत के गौर्व हैं । मिसाल के लिये उन में से एक खिलाड़ीन का नाम है क्वीशान ।तिब्बती खिलाड़ीन क्वीशान ने दो बार हिमालय पर्वत के शिखर चुमूरामा पर चढ़ने में सफलता प्राप्त की ।हम उन को हार्दिक बधाई देते हैं ।हारी संवाददाता के साथ बातचीत में तिब्बती खिलाड़ीन क्वीशान ने खुशी खुशी कहा कि वे 2008 पेइचिग ओलिंपियाड का पूरा समर्थन करती हैं ।तिब्बती खिलाड़ीन क्वीशान का कहना है कि वे 2008 पेइचिग ओलिंपियाड में भाग लेने की कोशिश कर रही हैं । तिब्बती खिलाड़ीन क्वीशान की अभिलाषा पूरी होने की हमारी शुभकामना है । तिब्बती खिलाड़ीन क्वीशान का कहना है कि अब उन का बेटा स्कूल में पढ़ रहा है ।उन्हें विश्वास है कि उन का बेटा भी वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड की सफलता के लिये कोशिश करेगा ।हमारी संवाददाता को सुश्री चीचा के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला । सुश्री चीचा तिब्बती स्वायत प्रदेश के खेलकूद विभाग के प्रधान हैं और वे चीनी ओलिंपिक समिति की कार्यकारिणी सदस्या भी हैं ।बातचीत में सुश्री चीचा ने खुशी खुशी कहा कि वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड का नारा है कि एक दुनिया एक सपना है । यह नारा बहुत बढ़िया है बहुत बहुत बढ़िया है ।

म तिब्बती इस नारे का पूरा समर्थन करते हैं । सुश्री चीचा के अनुसार अब तिब्बत स्वायत प्रदेश वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड की सफलता के लिये कोशिश कर रहा है । हमें विश्वास है कि वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड की सफलता अवश्य ही होगी या हमारी कामना भी है । हमारी संवाददाता के साथ बातचीत में सुश्री चीचा ने बड़ी खुशी के साथ तिब्बती खिलाड़ियों व खिलाड़ीनों के साथ मिल कर तिब्बती गीत गाया । गीत का नाम है मित्रो , आप का हम स्वागत करते हैं। हम ने इस गीत को हमारे नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत में शामिल किया है और आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं । यहां बता दें कि आगामी वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलिंपियाड के लिए प्रशिक्षण पाने वाले पहले दल के खेलकूद प्रबंधकों ने हाल ही में पेइचिंग के छिंगह्वा विश्वविद्यालय से संबधित उपाधि हासिल की।

26 जून में आयोजित दीक्षांत समारोह में पेइचिंग ओलिंपियाड आयोजन समिति के नेता ने कहा कि इस से चीन में बड़े पैमाने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं के संगठन, संचालन व प्रबंधन का स्तर उन्नत हो सकेगा।

वर्ष 2008 के पोइचिग ओलिंपियाड की तौयारी जोरशोर से चल रही है ।यहां बता दें कि हाल ही में हमारी संवाददाता को सुश्री चीचा के साथ बातचीत करने का मौका मिला। सुश्री चीचा तिब्बती हैं और तिब्बती स्वायत्त प्रदेश के खेलकूद विभाग के प्रधान हैं । उन्हें इस नेतृत्वकारी पद पर काम करते हुए अनेक वर्ष हो चुके हैं। हमारी संवाददाता के साथ बातचीत में सुश्री चीचा का कहना था कि इस समय तिब्बत स्वायत्त प्रदेश भी वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलिंपियाड के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। हम तिब्बती वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलिंपियाड का पूरा समर्थन करते हैं। सुश्री चीचा ने कहा कि इधर के वर्षों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में एक के बाद अनेक खेल स्कूल कायम किये गये हैं। इन स्कूलों के बहुत से छात्र वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलिंपियाड में भाग लेंगे। मित्रो, हाल ही में हम ने आप को खबर दी कि चीन की चुमुलांगमा चोटी के नाप दल के बीसेक सदस्यों ने विश्व की सब से ऊंची चोटी इस चोटी पर चढ़ कर चीन लोक गणराज्य के पांच तारे वाले लाल झंडे को बड़ी शान से फहराया । इस का आंखों देखा हाल देश-विदेश में प्रसारित किया गया। विश्व की सब से ऊंची चोटी चुमुलांगमा ने अपनी बाहें फैला कर उन का स्वागत किया। यह सुन्दर दृश्य देख कर देश-विदेश के कितने ही लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गये। हे, चुमुलांगमा देवी हम तुम्हारे आभारी हैं। सुश्री चीचा के अनुसार इस बार 4 तिब्बती बंधुओं ने विश्व की सब से ऊंची चोटी चुमुलांगमा पर चढ़ कर इस चोटी की ऊंचाई की नाप शुरू की। उन के नाम हैं भाई चापू , भाई फूपू ,आवनकीथून और भाई दोचीकशान ।सुश्री चीचा का कहना है कि वे सब तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के खेल स्कूल के छात्र हैं। वे सब तिब्बत का गौरव हैं। खेल स्कूल में उन्हें अच्छी शिक्षा मिली हैं। अब वे वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलिंपियाड में भाग लेने की कोशिश कर रहे हैं। हम अपने तिब्बती भाइयों चापू , फूपू , आवनकीथून और दोचीकशान को सलाम करते हैं । आप ने जो कुछ किया,बहुत अच्छा है ।

मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती भाषा में अच्छा कैसे बोलते हैं । तिब्बती लामा थूतान हमारे नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत के जरिये हमें तिब्बती भाषा सिखायेंगे । तिब्बती लामा थूतान के अनुसार तिब्बती भाषा में याखूदू का अर्थ है अच्छा।

यहां बता दें कि वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलिंपिक का प्रमुख नारा इस जून के उत्तरार्ध में घोषित होगा।पेइचिंग ओलिंपिक आयोजन समिति ने 6 मई को पेइचिंग में घोषणा की कि वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलिंपिक का मुख्य नारा 26 जून को पेइचिंग में आयोजित होने वाले तीसरे पेइचिंग ओलिंपिक सांस्कृतिक उत्सव के उद्घाटन समारोह में औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा । पेइचिंग ओलिंपिक आयोजन समिति के उप कार्यकारी अध्यक्ष चांग यो शू ने बताया कि पेइचिंग ओलिंपिक का मुख्य नारा ओलिंपिक परिवार की भावना और चीन में आयोजित ओलिंपिक की विशेषता प्रतिबिंबित होगा ।ध्यान रहे हर ओलिंपिक का एक मुख्य नारा है ।मसलन वर्ष 2004 के एथेंस ओलिंपिक का मुख्य नारा घर वापस लौटना का स्वागत है।

तीसरा पेइचिंग ओलिंपिक सांस्कृतिक उत्सव 23 जून से 16 जुलाई तक पेइचिंग में होगा ।आधुनिक ओलिंपिक के एक परंपरागत विषय के नाते ओलिंपिक सांस्कृतिक उत्सव ओलिंपिक के मेजबान द्वारा अपनी संस्कृति दिखाने का महत्वपूर्ण तरीका है ।तीसरे पेइचिंग ओलिंपिक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान पहली बार पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय खेल फिल्म वीक का आयोजन करेगा

यहां बता दें कि जून माह के लिए हम ने अपने नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत में आप के लिए 4 सुन्दर कार्यक्रम तैयार किये हैं । उल्लेखनिय बात है कि तिब्बती जीवित बुद्ध कोसीखछेछीचीमू ने हाल ही में अमरीका समेत अनेक देशों की सफल यात्रा की । 6 जून को हमारी संवाददाता को पेइचिग में तिब्बती जीवित बुद्ध कोसीखछेछीचीमू के साथ बातचीत करने का मौका मिला ।बातचीत में हमारी संवाददाता ने तिब्बती जीवित बुद्ध कोसीखछेछीचीमू से पूछा कि क्या आप वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड का पूरा समर्थन करते हैं ।तो तिब्बती जीवित बुद्ध कोसीखछेछीचीमू ने खुशी खुशी बताया कि वे वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड का पूरा समर्थन करते हैं । और तो और हमारी संवाददातात के अनुरोध पर जीवित बुद्ध कोसीखछेछीचीमू ने वर्ष 2008 के पेइचिग ओलिंपियाड के लिये विशेष रूप से प्रार्थना की ।उन की आवाज़ से हमें शक्ति ही नहीं विश्वास भी मिले हैं ।जीवित बुद्ध कोसीखछेछीचीमू हमारे कार्यकक्रम आज का तिब्बत के जरिये आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगे । मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती भाषा में नमस्ते और शुभकामना कैसे बोलते हैं , तो हमारे नियमित कार्यकक्रम आज का तिब्बत सुनना न भूलें । हम आप की अच्छी सेवा करेंगे।