• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-30 08:49:05    
चीन की 3c चिप को दुनिया भर में ले जाने वाले उद्योगपति तंग चुंग हान

cri

2004 के चीनी राष्ट्रीय विज्ञान तकनीक सम्मेलन में एक 36 वर्षीय युवा उद्योगपति की अन्तरराष्ट्रीय समुन्नत तकनीक वाले डिजीटल मल्टी मीडिया वाली 3 सी चिप का आविष्कार कर चिप निर्माण व अनुसंधान के क्षेत्र में विदेशी कम्पनियों के एकाधिकार को तोड़ने के असाधारण कीर्तिमान की प्रशंसा की गई। ये उद्योगपति हैं चुंग सिन वए इलैक्ट्रोनिक कम्पनी के बोर्ड मैनेजर तंग चुंग हान।

13 साल पहले उन्होंने अमरीका के कैलिफोर्निया बर्कले विश्वविद्यालय से पहले तकनालाजी में डाक्टर की उपाधि प्राप्त की और बाद में आर्थिक प्रबंधन व भौतिकी में मास्टर डिग्री। अध्ययन में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वेह बड़ी आसानी से विश्व के एक प्रसिद्ध आई टी उद्योग में ऊंचे वेतन वाली नौकरी पाने में सफल रहे।

पर छै साल पहले श्री तंग चुंग हान अपने उद्योग का विकास करने के लिए विदेश से स्वेदश लौट आए। चीन सरकार की अनेक उदार नीतियों ने विदेशों में पढ़ रहे अनेक चीनियों को चीन लौटने को प्रोत्साहित किया। श्री तंग चुंग हान और अन्य विदेशों में पढ़ रहे चीनी छात्रों ने अमरीका की अपनी बेहतरीन नौकरी व ऊंचा वेतन त्याग कर स्वदेश लौटने का निर्णय लिया और पेइचिंग के चुंगक्वानछुन विज्ञान तकनीकी उद्यान में अपने उद्योग के विकास का रास्ता चुना। अपने उद्योग के शुरुआती दिनों को याद करते हुए श्री तंग चुंग हान भावविभोर होकर कहते हैं 1999 में हमने पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार के समर्थन से एक हफ्ते के भीतर चुंगक्वानछुन विज्ञान तकनीकी उद्यान में अपने उद्योग के पंजीकरण जैसी औपचारिकताएं पूरी कीं। मध्य व छोटे उद्योगों वाले चुंगक्वानछुन उद्यान में अपने उद्योग की शुरुआत में हमें बहुत सी सुविधाए मिलीं और इसके विकास का सुअवसर भी हासिल हुआ।

पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार के समर्थन से श्री तंग चुंग हान ने चुंगसिन वए नाम से एक कम्पनी खोली। कम्पनी की स्थापना के बाद ही उन्होंने तीन सी डिजिटल मल्टी मीडिया चिप के विकास की दिशा में चलना शुरू कर दिया। श्री तंग चुंग हान के अनुसरा डिजीटल मल्टी मीडिया चिप तकनीक हाल में उभरी इलैक्ट्रानिक्स उद्योग की तीन सी यानी कम्पयूटर, कम्युनिकेशन और कन्सयूमर तकनीक मानी जाती है। चीन की अधिकांश चिप तकनीक विदेशी कम्पनियों के कब्जे में है। डिजीटल मल्टी मीडिया चिप तकनीक में विश्वव्यापी स्पर्धा अभी-अभी शुरू हुई है, चीन की चिपों को यदि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने की हिम्मत दिखानी है, तो उसके लिए तीन सी मल्टी मीडिया चिप ही एकमात्र विकल्प रह गया है।

इस नई समुन्नत चिप के अनुसंधान के दुनिया की गति से चलने के लिए चुंगसिन वए कम्पनी ने अमरीका की सिलीकोन घाटी और हांगकांग की कई संस्थाओं व चीन के मशहूर छिंगहवा विश्वविद्यालय के साथ प्रयोग में सहयोग किया। चुंगसिनवए कम्पनी को स्थापित हुए केवल एक ही साल हुआ है तो भी अपनी भरपूर तकनीकी शक्ति व सुयोग्य व्यक्तियों के सहारे कम्पनी ने स्वयं बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त सिंगक्वांग नाम की नई डिजीटल मल्टी मीडिया चिप का आविष्कार करने में सफलता हासिल की। श्री तंग चुंग हान ने बताया मार्च 2001 में हमने अपनी पहली बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त सिंगक्वांग नाम की चिप का आविष्कार किया। इस चिप के पास 10 लाख से अधिक सर्किटों की क्षमता है और इसे भारी पैमाने वाले चित्रों को सुलझाने की शक्ति भी हासिल है।

श्री तंग चुंग हान के अनुसार तीन सी डिजीटल मल्टी मीडिया चिप कम्यपूटर के कैमरे के लेन्स, सेल फोन व बेहतरीन स्क्रीन वाले टेलीविजन सेटों में इस्तेमाल की जाती है। बाजारों से पता चला है कि चुंग सिन वए की इस चिप को मान्यता मिल चुकी है और उस का नाम धीरे-धीरे देश-विदेश में रोशन होता जा रहा है।

डाक्टर चांग खुए डाक्टर तंग चुंग हान के साथ कैलिफोर्निया बर्कले विश्वविद्यालय में सहपाठी रहे और अब चुंग सिनवए कम्पनी के उपनिदेशक हैं। उन्होंने चुंग सिन वए की चिप की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा अपने उत्पाद को बाजार में लाने के समय हमे गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ा। शुरू-शुरू में दुनिया का मानना था कि चीन मल्टी मीडिया चिप नहीं बना सकता। हमने बड़ी सावधानी से आहिस्ता-आहिस्ता चीनी ब्रांड की मल्टी मीडिया चिप को बाजार में उतारा और अपनी तकनीक, प्रतिस्पर्धा शक्ति व उत्पादन शक्ति व बेहतर दाम से चीनी आई टी बाजार में ग्राहकों का मन जीत लिया।

बहुत जल्द ही चुंगसिनवए ने अपनी पहली चिप की सफलता के आधार पर पांचवीं पीढ़ी की सिनक्वान पांच नाम चिप को भी बाजार में उतारा। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने पर उसे सेमसुंग, फिलिप्स, एच पी और फुजित्सू आदि अन्तरराष्ट्रीय कम्पनियों ने स्वीकार किया।

चीन में सुरीले संगीत वाले सेल फोन युवा पीढ़ी में बहुत लोकप्रिय हैं। पेइचिंग की एक मल्टी मीडिया कम्पनी में कार्यरत सुश्री ली श्वेन श्वेन ने बताया कि वे हर साल में अपना सेल फोन बदलती हैं। इस साल उन्होंने चीन की मशहूर लेनेवो कंपनी के नये माडल का सेल फोन खरीदा। उन्हों ने कहा इस सेल फोन की आवाज दूसरे सेल फोनों से अधिक सुरीली है। मुझे चीनी लोक संगीत से प्यार है, लेकिन पहले के किसी भी सेल फोन में चीनी लोक धुनें शामिल नहीं की गई थीं,जबकि चीनी ब्रांड के लेनेवो सेल फोन में कई किस्म की चीनी लोक धुनें हैं, इसलिए मैंने इस साल यह सेल फोन खरीदा है।

ली श्वेन श्वेन को शायद मालूम नहीं कि सेल फोन की उनकी मनपसंद धुनें चुंग सिंग वए द्वारा निर्मित तीन सी मल्टी मीडिया चिप का ही योगदान है। एक जानकारी के अनुसार, चुंग सिन वए अपनी स्थापना के बाद से कई मल्टी मीडिया चिपों की तकनीक में महारत हासिल कर चुकी है और उसने 400 से अधिक पेटेन्ट भी प्राप्त किये हैं। अब तक चुंग सिन वए अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 80 लाख तीन सी मल्टी मीडिया चिप बेच चुकी है और उसकी बाजार बिक्री दर वर्तमान में 70 प्रतिशत को पार कर गई है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040