• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-29 14:13:29    
चीन में कालेज छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए अथक कोशिशें

cri

इधर के वर्षों में चीन में कालेज छात्रों की संख्या बहुत कुछ बढ़ी है । इसी तरह इन छात्रों के लिए रोजगारी भी कठिन काम बन गया है । इसी साल चीन के विभिन्न कालेज़ों में से कुल 33 लाख छात्र स्नातक होने वाले हैं , जो पिछले साल की तुलना में छै लाख अधिक है । इन छात्रों को संतोषजनक रोजगार दिलाने के लिए सरकार , कालेज तथा छात्रों के माता पिता समेत समाज की विभिन्न जगतों ने अथक कोशिशें की हैं ।

समाज की आवश्यकता को पूरा करने के लिए इधर के वर्षों में चीन के कालेज़ों ने अपनी भरती मात्रा को बहुत अधिक बढ़ाया । कालेज़ों में से स्नातकों की मात्रा भी निरंतर बढ़ती जा रही है । लेकिन उधर समाज में रोजगारी का मौका उतना बढ़ा ही नहीं है । इसलिए छात्रों की जरूरतों तथा समाज की आपूर्ति के बीच अंतरविरोध पैदा हुआ । चीनी शिक्षा मंत्रालय के एक पदाधिकारी के अनुसार सरकार छात्रों की रोजगारी के लिए अथक प्रयास कर रही है और सरकार का लक्ष्य है कि इस साल कालेज स्नातकों की रोजगारी दर पिछले साल की ही तरह 73 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी ।

चीनी शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने हाल में कहा कि एक सितम्बर तक चीन स्नातकों को रोजगार दिलाने के पूर्व निर्धारित सत्तर प्रतिशत के लक्ष्य को पार कर चुका था और स्नातकों को रोजगार दिलाने के आगे भी प्रयास जारी रखेगा। चीन सरकार स्नातकों को रोजगार दिलाने के कार्य को बहुत महत्व देती है। इधर के सालों में चीन के उच्चस्तरीय प्रतिष्ठानों के दाखिले का दायरा बढ़ने से स्नातकों की संख्या साल ब साल बढ़ी है। इस वर्ष चीन के उच्चस्तरीय प्रतिष्ठानों से कुल तीस लाख स्नातक निकले हैं। यह संख्या गत वर्ष से तीस प्रतिशत अधिक है। पर स्नातकों की संख्या में वृद्धि के अनुरूप रोजगार के मौके नहीं बढ़ पाये, अतः स्नातकों को रोजगार की तलाश में काफी गम्भीर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

स्नातकों को रोजगार दिलाने के लिए चीन सरकार और विभिन्न उच्चस्तरीय प्रतिष्ठानों ने अनेक कदम उठाये हैं। रोजगार के विकल्प बढ़ाने के लिए स्नातकों को व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है, रोजगार बाजार को बढ़ावा देने के लिए रोजगार के औऱ अधिक मौके तैयार किये जा रहे हैं , स्नातकों को अधिक रोजगार सूचनाएं मुहैया करने के लिये परामर्श जाल स्थापित किया गया है और उन्हें बुनियादी इकाइयों, उद्यमों में काम करने या निजी कारोबार खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

विविध प्रयासों के जरिये चीन इस साल के शुरू में प्रस्तुत स्नातकों के सत्तर प्रतिशत को रोजगार दिलाने का लक्ष्य पूरा कर पाया। चीनी शिक्षा मंत्रालय के छात्र मामला विभाग की निदेशक सुश्री लिन ह्नी छिंग ने कहा इस वर्ष स्नातकों को रोजगार दिलाने का काम सुचारु रूप से पूरा कर लिया गया। हम साल के शुरू में निर्धारित लक्ष्य को संतोषजनक रूप से साकार कर सके। एक सितम्बर तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष स्नातकों के रोजगार पाने की दर गत वर्ष की समान अवधि से तीन प्रतिशत बढ़कर तिहत्तर प्रतिशत हो गयी थी और रोजगारशुदाओं की संख्या में पांच लाख, साठ हजार की बढ़ोतरी हुई।

इस वर्ष स्नातकों के रोजगार विषयों में नयी विशेषताएं नजर आयीं। कुछ उच्च स्तरीय व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्नातकों के रोजगार हासिल करने की दर गत वर्ष से छै प्रतिशत अधिक रही, गैरसरकारी उद्यमों , विदेशी पूंजी वाले कारोबारों में नौकरी पाने वालों और निजी उद्यम खोलने वालों की संख्या में भी बड़ी वृद्धि हुई, जो कुल स्नातकों की आधी पाई गई। अविकसित पश्चिमी चीन में नौकरी करने वाले स्नातकों की संख्या भी कम नहीं है। इस के अतिरिक्त रेल , जल संरक्षण , टेक्सटाइल और मुद्रण तथा इंजीनियरिंग की तकनीक में दक्ष स्नातकों के लिए रोजगार की स्थिति बेहतर हुई है।

हालांकि इस साल चीन में रोजगार पाने वाले विश्वविद्यालय स्नात्तकों की संख्या में वृद्धि हुई है, तो भी कुछ स्नातकों को काम नहीं मिल सका है। जाहिर है कि इस पक्ष में अभी कुछ सवाल मौजूद हैं ही। कुछ क्षेत्रों ने स्नातकों को कर्ज व कर में छूट देने की जैसी उदार नीति अपनाने का वचन दिया है, उस पर पूरी तरह अमल नहीं किया गया। आर्थिक दृष्टि से पिछड़े क्षेत्रों में रोजगार के पर्याप्त माध्यम नहीं हैं और रोजगार बाजार की सूचना की उपलब्धि व प्रयोग भी असंतोषजनक है।

इन सवालों के बारे में चीनी शिक्षा मंत्रालय के छात्र मामला विभाग की निदेशक सुश्री लीन ह्वी चिंग का कहना है कि चीन के शिक्षा,कार्मिक व प्रतिभूति जैसे विभाग स्नातकों के लिए रोजगार का बेहतर वातावरण तैयार करने की कोशिश जारी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा हम रोजगार नीति को पूर्ण बनाना जारी रखे हुए हैं और विभिन्न स्थानों से स्नातकों के रोजगार हासिल करने में आने वाली बाधाओं को हटाने का अनुरोध करेंगे। इस के अलावा हम स्नातकों को देश के पश्चिमी इलाके व समाज के मूल स्तर पर काम करने को भी प्रेरित करेंगे। सूत्रों के अनुसार अगले साल चीन के विश्वविद्यालय स्नातकों की संख्या चौंतीस लाख तक जा पहुंचने का अनुमान है ,जो इस साल से बीस प्रतिशत अधिक होगी। इस तरह चीन में विश्वविद्यालय स्नातकों पर रोजगार की खोज के लिए दबाव बना रहेगा।