• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-28 14:59:12    
भारत और चीन का बहुत अच्छा नाता है

cri

वाशिम महाराष्ट्र के हर्षनंद विजय इंगोल ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि आप से पत्र लिख कर बहुत खुशी हो रही है । मैं हर रोज सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम सुनता हूं । मैं ने एक पत्र भी भेज दिया था । किन्तु जवाब नहीं आया । आप के कार्यक्रम से मैं बहुत खुश हूं । मुझे चीन की मालूमात बहुत अच्छी लगती है । भारत और चीन का बहुत अच्छा नाता है । चीन देश ने जो पंचशील का विचार रखा है , ये बहुत अच्छे विचार हैं । भगवान गौतम बुद्ध के विचार पर चलने वाला कोई भी देश , कोई भी व्यक्ति अपना और देश का बहुत विकास करता है । मैं बौद्ध धर्म का साहित्य पढ़ता हूं , बौद्ध के विचार पूरे विश्व को आवश्यक है । शांति पूरी दुनिया को आवश्यक है । शांति के लिए बुद्ध के विचार और आचार की जरूरत है । जहां बुद्ध है , वहां शांति है । जहां बुद्ध नहीं , वहां युद्ध है । पूरी दुनिया से कहलाना चाहता हूं कि युद्ध छोड़ो और बुद्ध से नाता जोड़ो ।

मुबारकपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मसऊद अहमद आजमी ने हमें लिखे पत्र में कहा कि हम आप के माध्यम से यह सुन रहे है कि जर्मनी , फ्रांस आदि देश इरान को मनाने में लगे हैं , ताकि उस का परमाणु कार्यक्रम को रोका जा सके और उधर रूस ने क्योटो संधि का अनुमोदन कर दिया है , जो कि स्वागत योग्य है । मगर अमरीका अभी भी इस संधि से पीछा छुड़ा कर भाग रहा है , जबकि अधिक हानीकारक गैस अमरीका ही छोड़ता है । हमें यह समझ में नहीं आता है कि अमरीका को कोई ठीक करने वाला है कि नहीं । वो खुलेआम मनमानी करता जा रहा है । कभी कभी तो लगता है कि मिडिया वाले भी अमरीका का ही भोंपू बजाते हैं , क्योंकि अगर अमरीका का राष्ट्रपति साइकिल से गिरता है , तो पूरे विश्व की पहली खबर बन जाती है । मगर अमरीका की वजह से संसार अनेक देशों में रोज हजारों जानें जाती है , मगर उसे कुछ संगठनों के जिम्मे मढ़ कर उसे आतंकवाद कर कह यही मीडिया वाले अमरीका को मनमानी करने उकसाते हैं ।

खैर , ये कब तक मनमानी चलती है , हम पालकी क्लब वाले भी चुप बैठने वालों में से नहीं है । वो तो हमारी खुशकिस्मती है कि आप की चिट्ठी जैसा खुला मंच है , जिसे हम एक वर्दान मानते हैं कि हम अपनी सारी बातें ओन एयर करते हैं और आप भी उसे जूं का तूं प्रसारित करके हम श्रोताओं का मनोबल बढ़ाते रहते हैं । यही तो डी .डब्ल्यु हिन्दी की विशेषता है , जिस पर हम सर मिटने को तैयार है ।

पुरूष---, बहनो और भाइयो , लखिमपुर अस्साम के कमल कृषण बरूवा ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं दिन ब दिन सी .आर .आई के प्रोग्रामों के दिवाना बन जा रहा हूं । समाचार , आप की पसंद , चीनी गीत संगीत , चीनी बोलना सीखे , सवाल जवाब आदि कार्यक्रम मुझे बेहद पसंद है और मैं इसे ध्यानपूर्वक सुनता हूं । सी .आर .आई हिन्दी सेवा ने मेरा ज्ञान की परिसर बढ़ाया है । रेडियो सुनने का अभिज्ञता एक स्वर्गीय अनुभव है और मैं इस अनुभव को आप के कार्यक्रमों के द्वारा पा सका हूं । मेरी तरह हमारे श्रोताओं को भी इस अनुभव होते होंगे ।

अंत में मेरा अनुरोध है कि मुझे आप लोगों के विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी व प्रश्नावली नियमित रूप से भेजें ।

ओरेया उत्तर प्रदेश के काल्क प्रसाद कीर्ति प्रिय ने हमें भेजे पत्र में सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों की यो चर्चा की है । दिनांक 25 अक्तूबर को चाओ ह्वा की आवाज में चीन का भ्रमण कार्यक्रम सुना । तिब्बत का शैलिंग मठ का वर्णन सुनाया गया , यहां पर पांचवें पंचन लामा का आवास था और वही पर उन का स्तूप बना हुआ है । शैलिंग मठ बहुत ऊंचाई पर स्थित है और इस मठ में भी सोने का प्रयोग किया गया है । शैलिंग मठ दो मंजिला बना हुआ है , सुनकर बहुत खुशी हुई । चाओ ह्वा जी की साफ व स्पष्ट आवाज सुन कर बहुत खुशी हुई । चीन का भ्रमण कार्यक्रम भारत में रह कर चीन की यात्रा का सुख देता है , इसलिए हमें बहुत पसंद आता है ।

भारत बौद्ध धर्म का जन्मदाता जरूर है , लेकिन चीन जैसे शानदार मठ नहीं है । बोधगया का महावोधि मंदिर विस्तार में बना है , लेकिन चीन के मठों जैसा कोई आकर्षण नहीं है ।

11 अक्तूबर को चीन का भ्रमण कार्यक्रम में चाओ ह्वा द्वारा तितली भवन का सजीव चित्रण सुनाया गया , बहुत आनंद आया । तितली भवन प्रदर्शन में सुना कि भवन में 1300 किस्मों की तितलियां है , जिन्हें देखने के लिए पर्यटक आते हैं , पर्यटकों को भवन में प्रवेश के लिए विशेष प्रकार के जूते पहनने पड़ते हैं , जिस से तितलियों के दबने का खतरा टल जाए । पर्यटकों के सिर और कंधों पर तितली बैठ जाती है । तितली भवन की शोभा रंगबिरंगी तितलियों से एक छोटा सा बागीचा बन जाता है । प्रसारण के लिए बहुत बहुत धन्यावाद ।

कलेर बिहार के मोहम्मद आसिफ खान ने हमें लिखे पत्र में कहा कि सी .आर .आई हिन्दी सेवा का मैं नियमित श्रोता हूं । और समय समय पर आप को पत्र लिखता रहता हूं । आप के यहां से प्रसारित कार्यक्रम पहले की तूलना में बेहतर से बेहतर बनता जा रहा है । यही कारण है आज सभी लोगों की जुबान पर सी .आर .आई का नाम गूंज रहा है । समाचार का स्तर ऊंचा हुआ है , साथ ही आप के यहां से जो विभिन्न विषयों पर रिपोर्टिंग सुनाया जाता है , बड़े ज्ञानवर्धक एवं रोचक होते हैं । आज दिनांक 7 नवम्बर को चीन में रेतीलीकरण पर जो रिपोर्ट सुनाया गया , ज्ञान से परिपूर्ण रिपोर्टिंग था । पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए चीन सरकार की नीति और उठाए गए कदम अपने आप में बेमिसाल है । साथ ही आज समाचार में वनों के विकास पर चीन सरकार की नीति सुनी । वनों के विकास में जो चीन सरकार ने कदम उठाए है , यदि सभी देश इस पर अमल करें , तो भूमि के तापमान को कम किया जा सकता है । साथ ही धरती को और सुन्दर रूप दिया जा सकता है

 

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040