चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 28 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा चीन के सैन्य खर्चे के सवाल पर की गई निन्दा बिल्कुल निराधार है।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि चीन प्रतिरक्षा की रक्षा नीति अपनाता है, इधर के सालों में चीन की रक्षा बजट में कुछ वृद्धि हुई है, पर वह मुख्य तौर से सैनिकों की जीवन स्थिति को उन्नत करने में डाली गई है, स्थिति के विकास के साथ साथ चीन को भी कुछ हद तक अपनी रक्षा स्तर व रक्षा क्षमता को उन्नत कर ने की जरूरत है , इस पर किसी को उंगली उठाने की बात ही नहीं बनती है।
|