चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 28 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जापान द्वारा छोड़े गये रासायनिक हथियारों के निपटारे की चीन की कार्रवाई पर जापान की टिप्पणी का खंडन किया।
श्री ल्यू ने कहा कि चीन यह मामला जापान के आगे उठा चुका है और उसने जापान से इसकी सफाई देने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि जापान सरकार को रासायनिक हथियार पाबंदी संधि और चीन व जापान के बीच चीन में जापान द्वारा छोड़े गये रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के ज्ञापन का कड़ाई से पालन करके रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का अपना कर्त्तव्य निभाना चाहिए।
श्री ल्यू ने कहा कि चीन सरकार हमेशा से इस समस्या के निपटारे को बड़ा महत्व देती रही है और इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए चीन ने सकारात्मक प्रयास किये हैं।
|