• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-28 18:31:13    
चीन व जापान के वित्तमंत्रियों ने वित्तीय क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने का निर्णय लिया

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 28 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन व जापान के वित्तमंत्रियों ने 25 तारीख को आयोजित एक वार्ता में वित्तीय क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया।

श्री ल्यू च्येन शाओ ने बताया कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ द्वारा जकार्ता में चीन व जापान के नेताओं की भेंटवार्ता में चीन-जापान संबंधों के स्वस्थ व स्थिर विकास के लिए प्रस्तुत पांच सूत्री प्रस्ताव के कार्यान्वयन के लिए चीनी वित्तमंत्री चिन रन छींग और जापानी वित्तमंत्री सादाखाजू ने छठे एशिया-यूरोप वित्तमंत्री सम्मेलन के दौरान चीन के थ्येन चीन शहर में वार्ता की।

श्री ल्यू ने जानकारी दी कि वार्ता में दोनों देशों के वित्तमंत्रियों ने आपसी सहयोग को मजबूत करने और चीन व जापान के बीच वित्तीय वार्तालाप की व्यवस्था की स्थापना पर विचार-विमर्श करने का निर्णय लिया। दोनों देशों के अधिकारी वर्तमान सम्मेलन के बाद संबंधित ठोस मामलों पर फिर से सलाह-मश्विरा करेंगे।