चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यान-छाओ ने 23 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन-थाओ 30 तारीख को रूस की यात्रा शुरू करेंगे। यह चीन- रूस रिश्ते के विस्तार की चीन की अहम राजनयिक कार्यवाही है।
श्री ल्यू ने कहा कि श्री हू की रूस यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी को आगे बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय मामलों में समन्वय को गति देने और अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीयता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर गहराई से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
श्री ल्यू ने कहा कि चीन और रूस दोनों विश्व के प्रभावशाली देश हैं, विश्व शांति और साझे विकास को गति देना दोनों की विशेष अहम जिम्मेदारी है।
|