चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यान-छाओ ने 23 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शांहाई सहयोग संगठन के आसन्न शिखर सम्मेलन में सुरक्षा और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग प्रमुख विषय होंगे। शिखर सम्मेलन में सदस्य देश इन विषयों पर गहराई से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
शांहाई सहयोग संगठन का यह शिखर सम्मेलन आगामी जुलाई के शुरू में कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में होगा। चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन-थाओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
श्री ल्यू ने संवाददाताओं के अनुरोध पर बताया कि श्री हू संगठन के अन्य सदस्य देशों के राज्याध्यक्षों के साथ आतंकवाद, पृथकतावाद और उग्रवाद पर प्रहार करने, मध्य एशिया की सुरक्षा करने और संगठन के सदस्य देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही को गति देने पर व्यापक विचार विमर्श करेंगे।
|