इधर के दिनों में चीन और अमरीका के बीच टैक्सटाइल उत्पादों की अनबनी ने अनेक जगतों का ध्यानाकर्षक किया है। पहले अमरीका और यूरोपीय संघ ने अलग अलग तौर से चीन के कुछ किस्मों के टैक्सटाइल उत्पादों पर परिसीमन लगाया, चीन सरकार ने जवाब में तदनरूप कदम उठाए और कुछ टैक्सटाइल उत्पादों के निर्यात चुंगी कर को रदद कर दिया, टैक्सटाइल व्यापार की अनबनी और अधिक तीव्र हो गई।
पूर्वी चीन का चेच्यांग प्रांत चीन का सबसे बड़ा टैक्सटाइल उत्पादन प्रांत है, उसके टैक्सटाइल उत्पाद की वार्षिक निर्यात रकम चीन के पूरे टैक्सटाइल के वार्षिक निर्यात रकम का 20 प्रतिशत बनता है। हमारे संवाददाता ने हाल ही में चेच्यांग प्रांत के टैक्सटाइल शहर साओसिन का दौरा किया, अमरीका और यूरोपीय संघ के चीन के टैक्सटाइल उत्पादों पर परिसीमन लगाने से वहां के कारोबारों के उत्पादन पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ा है। एक बड़े स्थानीय टैक्सटाइल कोरोबार की प्रभारी सुश्री पो आ तिन ने हमारे संवाददाता को बताया इस परिसीमन स्थिति से हमारी उत्पादन मात्रा आधी घट सकती है , आगे हमें कितना आर्डर मिलेगें हम कुछ कह नहीं सकते।
इस प्रभारी ने कहा कि उनके कारोबारो का टैक्सटाइल उत्पाद का 90 प्रतिशत अमरीका और यूरोपीय संघ के बाजारों में निर्यात किया जाता है, अमरीका और यूरोपीय संघ के परिसीमन लगाने से हमारे कारोबार को 20 लाख अमरीकी डालर का नुकसान हो सकता है।
इस के साथ यूरोप और अमरीका के चीन के टैक्सटाइल पर परिसीमन लगाने से वहां के ग्राहकों ने भी शिकायत की, ब्रुसेल्स की केराफोर सुपर मार्किट के एक ग्राहक ने हमारे संवाददाता से शिकायत करते हुए कहा कुछ हद तक मेरा मानना है कि चीन के टैक्सटाइल उत्पादों की संख्या के यूरोप में बढ़ने से वेसा नुकसान नहीं हुआ जैसे बताया जा रहा है।यूरोपीय संघ हमेशा से टैक्सटाइल उत्पाद मुक्त व्यापार को मान्यता देता है, उसे इस स्थिति को मंजूर करना चाहिए। मै किसी एक जगह को लेकर वस्त्र नहीं खरीदती हूं , मेरे लिए तो क्वालीटी और दाम दोनों मुकाबलेदार हों वही मुझे स्वीकार है।
अमरीका के एक ग्राहक ने भी अपनी सरकार के रोजगारी के कम होने के कारण को चीन के अमरीका को निर्यात टैक्सटाइल उत्पादों पर थोपने के कारण पर शंका जाहिर की। उन्होने हमे बताया वर्तमान अमरीका के कुछ उपभोक्त वस्तुओं का दाम बढ़ गया है, सस्ते दाम वाले चीनी टैक्सटाइल उत्पादों ने अमरीकी ग्राहकों को सांस लेने का समय दिया है। बुश सरकार का कहना है कि चीनी उत्पादों ने अमरीका की रोजगारी को उपर उठाया है, लेकिन मैक्सीको आदि देश भी अमरीका को टैक्सटाइल उत्पाद निर्यात करते हैं, चीन कैसे इस समस्या का केन्द्र बन सकता है।
चीन के टैक्सटाइल उत्पादों के अमरीका और यूरोप के टैकस्टाइल उत्पादों पर वार करने के सवाल पर चीन के कुछ विशेषज्ञों का भी अलग विचार है। चीन के टैक्सटाइल उद्योग संघ के निदेशक काओ युंग ने हमारे संवाददाता के आगे एक हिसाब करते हुए कहा, अमरीका दवारा चीन के पैंट पर परिसीमन लगाने का उदाहरण लें, गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में , इस साल के पहले चार महीनों में चीन के अमरीका को निर्यात किए गए पैंट में तीन गुने की वृद्धि हुई थी, तो भी अमरीका के बाजार में इस का अनुपात 2 प्रतिशत भी नहीं बनता है, इतना छोटा बाजार अनुपात भला कैसे अमरीका के संबंधित उद्योगों पर वार कर सकता है।
श्री काओ युंग ने कहा कि दस साल पहले विश्व व्यापार संगठन का टैक्सटाइल उत्पाद और वस्त्र समझौते ने स्पष्ट शब्दों में यह निर्धारित किया था कि विकसित देशों को 10 साल के भीतर चरणों में टैक्सटाइल उत्पादों व वस्त्रों के कोटा को मुक्त कर देना चाहिए। लेकिन अमरीका और यूरोप के कुछ विकसित देशों ने इस समझौते के अनुसार धीरे धीरे कोटा प्रबंध को रदद किया है, बल्कि 70 से 90 प्रतिशत कोटे को अन्तिम घड़ी सीमा तक घसीट कर सामूहिक रूप से रदद किया है। यह इस साल चीन के कुछ टैक्सटाइल उत्पाद के निर्यात में तीव्र वृद्धि होने का मुख्य कारण है।
लेकिन अमरीका और यूरोपीय संघ चीन के टैक्सटाइल उत्पादों के निर्यात पर लगाए जाने वाले अपने परिसीमन पर भी संतोष नहीं हैं , चीन के टैक्सटाइल उत्पादों के बढ़ते आयात को रोकने के लिए उन्होने अतिरिक्त परिसीमन कार्रवाई लागू की। चीन ने इस का जवाब देते हुए अमरीका और यूरोपीय संघ दवारा लगाए गए टैक्सटाइल उत्पादों पर चुंगी कर वसूली को बढ़ा दिया, इस तरह काफी टैक्सटाइल उत्पादों की निर्यात चुंगी कर का अनुपात पहले से नौ गुने तक जा पहुंचा। सौभाग्य की बात है कि टैकस्टाइल उत्पादों में उत्पन्न अनबनी , चीन और अमरीका व यूरोप के व्यापार में अनुपात इतना उल्लेखनीय स्थान नहीं रखता है, दोनों पक्षों ने सलाह मश्विरे के जरिए इस अनबनी को हल करने की अभिलाषा जाहिर की।
कुछ दिन पहले चीन के वाणिज्य मंत्री पो सी लाए ने पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस समस्या को हल करने के लिए चीन के सुझाव रखे। उन्होने कहा चीन सरकार यूरोप और अमरीका के साथ के संबंध को भारी महत्व देता है, हम समानता व मैत्री के आधार पर अमरीका और यूरोपीय संघ के बीच के आर्थिक व व्यापार सहयोग को निरंतर विकास करने की आशा करते हैं। चीन संजीदगी सलाह मश्विरा के माध्यम से उचित ढंग से अमरीका और यूरोपीय संघ के बीच टैक्सटाइल उत्पादों के व्यापार में बनी समस्या को हल करने का इच्छुक है।
चीन की यात्रा पर आए अमरीकी वाणिज्य मंत्री गुतेरेएज ने चीनी वाणिज्य मंत्री के साथ वार्ता की और दोनों देशों के बीच समझदारी और संपर्क को सुदृढ़ कर मौजूदा टैक्सटाइल उत्पाद समस्या का उचित रूप से हल करने की उम्मीद जाहिर की। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के मौजूदा टैक्सटाइल उत्पादों की अनबनी को सलाह मश्विरा के जरिए समाधान करना दोनों पक्षों के लिए एक व्यवहारिक विवेकपूर्ण विकल्प है।
|