• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-22 08:30:01    
उच्च तकनीक की पृष्ठभूमि में आयोजित होने वाला पेइचिंग ओलंपियाद

cri
चाल साल पहले चीनी राजधानी पेइचिंग शहर को 29वें ओलंपियाद के आयोजन का अधिकार प्राप्त हुआ। तभी से चीन ने इस ओलंपियाद के आयोजन की सभी तैयारियां शुरू कर दी थीं। पेइचिंग शहर ओलंपियाद के आयोजन में उच्च तकनीकों के प्रयोग को विशेष महत्व दे रहा है। पेइचिंग शहर ने ओलंपियाद की मेजबानी के अधिकार के लिए अभियान चलाते समय ही हरे ओलंपियाद, विज्ञान व तकनीक वाले ओलंपियाद तथा मानवीय ओलंपियाद का नारा बुलंद किया। यह पहली बार है कि किसी मेजबान शहर ने तकनीकी ओलंपियाद का नारा प्रस्तुत किया। पेइचिंग शहर की उप मेयर सुश्री लीन वन ई ने इस नारे के बारे में कहा, तकनीकी ओलंपियाद भावी पेइचिंग ओलंपियाद के तीन प्रमुख सिद्धातों में से एक है। इस का मतलब यह है कि महान खेल समारोह ओलंपियाद में नवीनतम विज्ञान व तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। पेइचिंग शहर को ओलंपियाद की मेजबानी का अधिकार प्राप्त होने के बाद चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय, पेइचिंग ओलंपियाद आयोजन कमेटी आदि ने विज्ञान व तकनीक से ओलंपियाद का आयोजन करने की योजना लागू की, जिसमें मुख्य तौर पर ओलंपियाद के मैदानों की सुरक्षा की गारंटी, पेइचिंग के वातावरण का संरक्षण, यातायात, सूचना तकनीक आदि विषय शामिल हैं। चीन सरकार ने इन विषयों में कुल तीन अरब य्वान की पूंजी लगायी और हजारों तकनीशियनों ने इस से जुड़े कार्यों में भाग लिया। श्री ल्यू पीन ने योजना के आशु अनुवाद विषय में भाग लिया है। उन के अनुसार वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलंपियाद में भाग लेने वाले अनगिनत विदेशी खिलाड़ियों और अतिथियों के लिए भाषा सेवा भी अत्यंत तेज़ होगी। इसलिए चीनी तकनीशियनों ने जेबी अनुवाद यंत्र का आविष्कार किया है, जिस के जरिये विदेशी अतिथि चीनी लोगों के साथ सरल बातचीत कर सकेंगे। बेशक यह अनुवाद यंत्र आदमी की तुलना में धीमा और कठोर होगा, पर बहुभाषी सेवा प्रदान कर सकेगा और विदेशी अतिथियों को इससे सुविधा मिल सकेगी। अब तक इस व्यवस्था में चीनी भाषा के अलावा अंग्रेज़ी, फ्रांसीसी, रूसी, अरबी , स्पेनी , जापानी, थाई तथा जर्मनी आदि भाषाएं शामिल हैं। वर्ष 2008 तक पेइचिंग शहर की सड़कों पर स्थित तीन हजार सूचना केंद्रों में ऐसी अनुवाद व्यवस्था उपलब्ध होगी। इस व्यवस्था से लोगों को अनुवाद के अलावा मौसम, यातायात, शॉपिंग , पर्यटन तथा प्रतियोगिता के प्रबंध आदि की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। विज्ञान व तकनीक वाले ओलंपियाद के मुद्दे में इलेक्ट्रोनिक गाड़ियों का भी अपना स्थान है। पता चला है कि वर्ष 2008 में पेइचिंग शहर की अस्सी प्रतिशत सड़कों पर रोशनी सौर ऊर्जा से होगी और ओलंपियाद में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को इलेक्ट्रोनिक गाड़ियों से यातायात सेवा मिलेगी। तब दर्शक अपने तीसरी पीढ़ी के मोबाइल फोन के जरिये भी ओलंपियाद की प्रतियोगिताएं देखने सकेंगे। ओलंपियाद बहुत हद तक चीन की वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ायेगा। पेइचिंग का लक्ष्य वर्ष 2008 में एक शानदार व सफल ओलिंपिक का आयोजन करना है । अब ओलिंपिक स्टेडियमों के निर्माण पर ध्यान रहें । आज पेइचिंग में बहुत से ओलिंपिक स्टेडियमों का निर्माण हो रहा है । पर अगर ओलिंपिक के बाद इन स्टेडियमों का पर्याप्त इस्तेमाल न हुआ ,तो पेइचिंग को बडा वित्तीय दबाव सहना पडेगा ।पेइचिंग ने ओलिंपिक स्टेडियमों के निर्माण में इस सवाल पर बडा ध्यान दिया है । पेइचिंग ओलिंपिक के सफल आयोजन के लिए अनेक स्टेडियमों के निर्माण की आवश्कता होगी ।अगर ओलिंपिक के बाद उन का प्रयोग न हो पाया ,तो सामाजिक संसाधनों का बडा अपव्यय होगा ।इस स्थिति से बचने के लिए पेइचिंग ने ओलिंपिक स्टेडियमों का डिजाइन तैयार करने के दौर से ही वर्ष 2008 के बाद इन स्टेडियमों के इस्तेमाल पर बडा ध्यान दिया है ।पेइचिंग के उपमहापौर चांग माओ ने हाल ही में ओलिंपिक स्टेडियमों के निर्माण व संचालन पर एक अंतरराष्ट्रीय मंच में भाग लेते समय हमारे संवाददाता को बताया, ओलिंपिक के बाद संबंधित संस्थापनों का इस्तेमाल एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल है ।अगर ओलिंपिक के बाद इन का वाणिज्यिक संचालन सफल न रहा, तो वे बडा सामाजिक बोझ बनेंगे । वर्ष2008 के ओलिंपिक की मेजबानी का हक पाने के बाद ही हम ने इस के बारे में सोचना शुरू कर दिया था ।एक तरफ हम ने दूसरों के सफल अनुभवों से सीख ली तो दूसरी तरफ पेइचिंग की वास्तविकता को प्राथमिकता दी । श्री चांग ने बताया कि ओलिंपिक के बाद स्टेडियमों के इस्तेमाल की पेइचिंग के पास कई योजनाएं हैं । अंतरिम स्टेडियम वर्ष 2008 के ओलिंपिक और विकलांग ओलिंपिक के बाद खाली हो जाएंगे । कुछ स्टेडियम विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय टीमों के अभ्यास केंद्र बनेंगे ।कुछ स्टेडियमों का प्रबंधन सामाजिक ओर होगा । वे व्यापक नागरिकों की सेवा करेंगे । पेइचिंग के पश्चिम में स्थित ओलिंपिक बास्केटबाल स्टेडियम व वूखसुंग संस्कृति व खेल केंद्र सामाजिक पूंजी से निर्मित होगा। उस के महाप्रबंधक ल्यू चोंग यी ने बताया कि डिजाइनिंग के दौर में ही हम ने ओलिंपिक के बाद इस के चतुर्मुखी इस्तेमाल पर ध्यान दिया ।निर्माण के दौरान हम ने पेशेवर विदेशी संचालकों से संपर्क कर प्रगतिशील विचार जाने । वर्ष2008 के ओलिंपिक के बाद हम बाजार की मांग के मुताबिक इस का संचालन करेंगे । हाल ही में पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार ने पांच देशी विदेशी विशेषज्ञों को ओलिंपिक के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार के रूप में निमंत्रण दिया । ओलिंपिक के बाद इन स्टेडियमों के इस्तेमाल पर सुझाव पेश करना उन का एक मुख्य काम होगा ।फ्रांसीसी विशेषज्ञ लोवेट के विचार में यह सवाल वास्तव में पेइचिंग के समग्र शहरी नियोजन का एक भाग है । वर्ष2008 का ओलिंपिक पेइचिंग में आयोजित होगा ।ओलिंपिक न सिर्फ एक बडा खेल समारोह है , अंतरराष्ट्रीय समुदाय का मिलन समारोह भी है । कल्पना कीजिए कि ओलिंपिक के दौरान विश्व के लगभग दो सौ देशों व क्षेत्रों के लोग एक शहर में इकट्ठे होने का दृश्य कितना भव्य व दुर्लभ होता होगा ।ओलिंपिक के सफल व संतोषजनक आयोजन के लिए उस के मेजबान शहर के नागरिकों से उच्च आचरण की अपेक्षा की जाती है ।चीन भर में पेइचिंग वासी अपने सादे व जोश भरे चरित्र के लिए मशहूर हैं ।पर कुछ नागरिकों के कछेक आदतें शहर के ओलिंपिक की अगवानी के माहौल के अनुकूल नहीं हैं ,मसलन सार्वजनिक स्थलों पर थूकना व बस के इंतजार के लिए तार में न लगना इत्यादि ।इस स्थिति को बदलने के लिए पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार इन दिनों पेइचिंग वासियों की सांस्कृतिक गुणवत्ता को उन्नत करने पर जोर दे रही है । हाल में सामाजिक शिष्टाचार खासकर बस के इंतजार के लिए कतार बनाने के अभ्यास पर पेइचिंग के मीडिया का विशेष ध्यान रहा ।पेइचिंग जन विश्वविद्यालय के छात्र चंग मिन ने बताया कि इस सवाल पर विचार करने की बडी आवश्यकता है । पेइचिंग की कुल जन संख्या एक करोड तीस लाख से ज्यादा है । इन में से अधिकांश के लिए बस ही मुख्य यातायात साधन है ।सडकों पर बहुत भीड रहती है । हर कोई जल्द से जल्द बस पर चढना चाहता है । पर इसे सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन का कारण नहीं बनना चाहिए। ओलिंपिक के दौरान बहुत से विदेशी पर्यटक पेइचिंग आएंगे ।उन में से कई सार्वजनिक यातायात की सुविधा लेंगे ।मुझे आशा है कि बस पर चढने के सवाल को लेकर कोई भी पेइचिंग वासी विदेशी दोस्तों की हंसी का पात्र निशाना नहीं बनेगा ।इस के समाधान के लिए हम सभी को अब से कतार लगाने पर ध्यान देना चाहिए ।