वैशाली बिहार के रंजन कुमार ने आप का पत्र मिला कार्यक्रम के नाम भेजे पत्र में कहा कि हम लोग आप से विनती करते हैं कि श्रोता वाटिका में ज्ञान प्रतियोगिता के प्रश्नोत्तर के बारे में विस्तृत जानकारी दे , जिस से श्रोताओं में नए जोश के संचार की लहर पैदा होगी । हम लोग आप से अनुरोध करते हैं कि श्रोता वाटिका का अंक हम लोगों के पास नहीं आया , अखिर किस वजह से नहीं आ पा रहा है . मैं अनुरोध करता हूं कि आप नया अंक जल्द हमारे पास भेजे। एथेंस ओलिंपिक में चीन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ,जिस के लिए हम लोगों की हार्दिक शुभकामना है । उन्हों ने अपने देश के साथ साथ पूरे एशिया का मान बढ़ाया है ।
लखिमपुर असाम के असीम ज्योति घोष ने हमें लिख कर कहा कि दिन ब दिन सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम काफी रोचक एवं ज्ञानकारी हो रहा है । पिछले दिनों चीन की 55 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रसारित लेख चीन की आर्थिक विकास , जीवन अधिकार , चीन में शिक्षा के विकास और चीन की विदेश नीति एवं वैदेशिक कार्यवाही काफी रोचक और ज्ञानवर्धक थे । इन लेखों को सुन कर नए चीन के 55 वर्ष के इतिहास के बारे में विस्तृत एवं काफी अच्छी ज्ञान प्राप्त हुआ है । आयोजकों की इन बेहतरीन एवं सार्थक प्रयास के लिए कोटि कोटि धन्यावाद
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के ब्रदी प्रसाद वर्मा अनजान ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण के लिए भेजे पत्र में कहा कि नए चीन की 55 वीं जयंती पर सी .आर .आई की खोजपूर्ण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सी .आर .आई के सभी एनान्उस बधाई के पात्र हैं ।
यह प्रतियोगिता सभी श्रोताओं के जीवन में सुख संवृद्धि और खुशहाली लाए , ऐसी मेरी कामना है ।
चीन शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के राह पर चलकर विकास की राह पर आगे बढ़ता जा रहा है , चीनी जनता में खुशहाली और भाईचारा पैदा कर रहा है । यह बड़ी खुशी की बात है कि चीन भारत मैत्री दिनोंदिन मधुर और प्रगाढ़ बनती जा रही है ।
चीन सरकार की विदेश नीति के चलते भारत चीन व्यापार सहयोग भी खूब फूलता फलता जा रहा है , यह दोनों देशों के बीच की एक पुल है , जो दिन प्रति दिन मजबूती की राह बढ़ रहा है ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के लीना प्रवीन ने हमें लिख कर कहा कि आज रेडियो सी .आर .आई ने यह साबित कर दिखाया है कि रेडियो के माध्यम से हम भी किसी से कम नहीं हैं , चाहे रेडियो जापान हो या जर्मन , बी बी सी हो या रूस या अमरीका हो , यहां मुबारकपूर में तो सिर्फ सी .आर .आई का ही बोलबाला है , क्योंकि आज मुबारकपुर की जिस गली से गुजरना होता है , सी .आर .आई की मधुर आवाज हमारे कानों में जरूर गूंजती हुई सुनाई देती है । इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि आज रेडियो चीन मुबारकपुर में कितना अधिक सुना जाता है , आखिर अच्छा कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है , तभी तो अधिक से अधिक सुना जाता है । और हमारा शिब्ली लिस्नर्स क्लब तो सिर्फ सी .आर .आई का दिवाना है । परंतु सी .आर .आई ने अपने पुराने दिवाने छोड़ कर अब नए दिवाने पर अधिक ध्यान देने लगा है , किन्तु हमारा क्लब है कि सी .आर .आई के पीछे पीछे भागता रहा है , लेकिन सी .आर .आई हम से जितना दूर होता है , हम उतना ही करीब होते जा रहे हैं , इस का कारण यह है कि सी .आर .आई आज अपने कार्यक्रम में परिवर्तन करके हम श्रोताओं को चीन के बारे में इतनी अच्छी अच्छी जानकारी दे रहा है कि हमें उस की तारीफ करना ही पड़ रहा है और जो भी सुनेगा , सी .आर .आई का दीवाना तो हो ही जाएगा । अगर कमी है , तो सिर्फ आप की पसंद कार्यक्रम में जो अपने आप और श्रोताओं का लोकप्रिय कार्यक्रम आप की पसंद का नाम गिनने पर तुला हुआ है , क्योंकि जो कार्यक्रम एक बार प्रसारित हो चुका होता है , उसी को बार बार रिपित करके सुनवाया जाता है । जबकि ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए , हर कार्यक्रम बदला होना चाहिए , आशा है कि हमारे इस सुझाव पर अवश्य ध्यान दिया जाएगा ।
उपरोक्त श्रोता मित्रों ने अपने पत्रों में सी .आर .आई के हमारे हिन्दी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए अपनी अपनी पसंद और तारीफ जतायी है , साथ ही कुछ कार्यक्रमों के बारे में सुझाव भी पेश किए हैं , श्रोताओं की ये रायें और सुझाव हमारे लिए बहुत लाभदायी है , हम उन का हार्दिक स्वागत करते हैं और उस पर ध्यान देते हैं . हां , बहनो और भाइयो , इधर के एक दो सालों में हमारे नए नए श्रोता बड़ी संख्या में आए हैं , उन के मनोबल को बढाने के लिए हम जरूर उन पर ध्यान देते हैं , किन्तु यह भी सच है कि हम हमारे पुराने श्रोता मित्रों पर भी ध्यान देते रहते हैं और उन के पत्रों का जल्दी से जल्दी उत्तर देने की कोशिश करते हैं । हमें आशा है कि हमें नए और पुराने सभी श्रोताओं की ओर से प्रबल समर्थन मिलता रहेगा । सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण आप लोगों का ही अपना रेडियो प्रसारण है । आप लोगों के निस्वार्थ समर्थन से ही वह अच्छी तरह चलता रहेगा । हमें पक्का विश्वास है कि हमें आप लोगों का समर्थन निरंतर प्राप्त होता रहेगा ।

|