चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चा छा ने सोमवार को कहा कि चीन को जनवादी कोरिया के नेता किम जोंग इल और कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के विशेष दूत कोरिया गणराज्य के एकीकरण मंत्री चोंग दोंग योंग के बीच हुई वार्ता में प्राप्त उपलब्धियों पर प्रसन्नता है।
श्री ल्यू ने कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप के दक्षिणी और उत्तरी भागों के संबंधों के सुधरने व विकसित होने और प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा के लिए किए गए सकारात्मक यत्नों का समर्थन करता है।
श्री ल्यू ने कहा कि चीन की हार्दिक आशा है कि विभिन्न पक्ष मौके को गिरफ्त में रखते हुए ज्यादा लचीला रुख अपनाते हुए 6 पक्षीय वार्ता को यथाशीघ्र बहाल कराने की उभय कोशिश करेंगे।
|