चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 21 तारीख को राजधानी पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन जापानी नेताओं द्वारा दूसरे विश्व युद्ध के अपराधियों के स्मृति चिन्ह रखने वाले यासुकुनि के दर्शन का विरोध करता है और आशा करता है कि जापान इतिहास से सबक लेने के लिए ठोस कदम उठाएगा और चीन समेत एशियाई जनता की भावना को ठेस पहुंचाने वाली कार्रवाई नहीं करेगा।
श्री ल्यू ने जापान व कोरिया गणराज्य की शिखर वार्ता का जिक्र करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इतिहास के मामले पर जापान को सही रूख दिखाना चाहिए, अन्यथा आक्रमणकारी युद्ध के शिकार देशों से वह समझ व विश्वास नहीं पा सकेगा।
|