• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-20 15:27:13    
तिब्बती बंधु ग सान और उस के दक्षिण एशियाई कारीगरी दुकान

cri

इधर के दो वर्षों में चीन की राजधानी पेइचिंग के निवासियों में यह फ़ैशन भी चलने लगा है , जिस से वे भारत, पाकिस्तान और नेपाल से आए वस्त्र, आभूषण और शिल्प चीजों में उत्तरोत्तर रूचि ले रहे हैं , अब पेइचिंग में दक्षिण एशियाई देशों के आभूषण बेचने वाली दुकानों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है । इन दुकानों के विशेष सजावट से पेइचिंग शहर को एक बिलकुल नये ढंग का नजारा मुहैया किया गया है ।

पेइचिंग के विश्वविख्यात प्राचीन शाही प्रासाद के उत्तर में एक सुन्दर झील है, जिस का नाम है शी छा हाई । चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से आए तिब्ब्ती बंधु गसान ने अपनी छोटी बहन के साथ झील के किनारे एक छोटी सी दुकान खोली । थ्येनथांग चीचाओ अर्थात "स्वर्ग में बना हुआ" नामक यह दुकान इसी क्षेत्र में बहुत नामी है ।

अप्रेल के एक दिन मैं शी छा हाई झील के तट पर घूम रही हूँ । झील के किनारे किनारे पेड़ों के हरे हरे पत्ते धूप में लहलहा रहे हैं । मैं की नजर से थोड़ी दूर "स्वर्ग में बना हुआ" नामक दुकान बड़ी सुन्दर दिखती है । शौ खिड़कियों के बाहर टंगी हुई भारतीय साड़ी हवा में लहरा रही नजर आयी है , दुकान के द्वार पर एक लगाए सफेद पर्दे में हाथी और मौर के मनोहर चित्र कसीदे गए हैं । दुकान में प्रवेश कर मैं ने पाया कि कमरे की चारों दीवारों पर रंगबिरंगी साड़ियां और विभिन्न किस्मों के दरी कंबल रखे हुए हैं , भारत से आई विविध रंग ढंग की थैलियां , सूती वस्त्र तथा रेशमी कसीदार कपड़े ग्राहकों की नज़र बरबस खींच लेते हैं । चांदी के आभूषण दीया की रोशनी में और ज्यादा चमक दमक दिखते हैं । कानों में तिब्बती संगीत की धुन सुनाई दे रही है ।

"स्वर्ग में बना हुआ" नामक दुकान का मालिक गसान तिब्बती निवासी है । वह बहुत जोशीला ,खुशमिजाज और मेहमाननवाज़ है । मेरे के साथ बातचीत में गसान ने तिब्बती भाषा में सी. आर आई के श्रोताओं को नमस्कार कहते हुए बोलाः

"नमस्कार , प्रिय श्रोता दोस्तो, मैं "स्वर्ग में बना हुआ" दुकान का मालिक गसान हूं । मैं विश्व का छत कहने वाले तिब्बत से आया हूँ । मेरी शूभकामना है कि सभी श्रोता खुशहाल रहें, और स्वस्थ रहें ।"

तिब्बती बंधु गसान का घर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के खान बा क्षेत्र में स्थित है । गसान का खानदान चांदी के आभूषण बनाने के लिए खान बा में बहुत मशहूर है । सात साल पहले , ग सान ने राजधानी पेइचिंग आकर तिब्बती आभूषण बेचने की एक विशेष दुकान खोली । ग सान के शब्दों में तिब्बत समुद्र की सतह से बहुत ऊंचे स्थाव पर आबाद है , जो गंगन से ज्यादा नजदीकी माना जाता है । इस लिए तिब्बती लोगों की मान्यता में तिब्बत स्वर्ग लोक से भी नज़दीक है । तिब्बती लोग तिब्बती बौद्ध धर्म में विश्वास रखते हैं , और उन के विचार में तिब्बत की हर जगह बुद्ध और देवता रहते हैं । इस के साथ ही तिब्बती चांदी आभूषण बहुत सुन्दर हैं, मानो स्वर्ग लोक से उतर कर धरती पर आए हों । इस लिए ग सान ने अपने दुकान का नाम "स्वर्ग में बना हुआ" रखा । वर्तमान में ग सान तिब्बती आभूषण के अलावा दक्षिण एशियाई देशों ,विशेष कर भारतीय व नेपाली आभूषण बेचता है । तिब्बती बंधु ग सान हान भाषा भी अच्छी तरह बोलता है , उस ने मुझे अपनी दुकान में बिकती विभिन्न चीज़ों की संबंधित जानकारी से अवगत कराया , जिस में आभूषण बनाने की कला प्रक्रिया, उन की प्रयोगिता और उन में अभिव्यक्त विभिन्न किस्मों की संस्कृति व धार्मिक विश्वास आदि शामिल हैं । बातचीत के दौरान ग सान की छोटी बहन भी दुकान में आए ग्राहकों को इन चीजों के बारे में बताती रही।

श्री ग सान ने मुझे यह भी बताया कि छै साल पूर्व उन की दुकान में बिकती भारतीय व नेपाली वस्तुएं पेइचिंग में लोकप्रिय नहीं थी .उन्हें लेने वाले ग्राहकों की संख्या बहुत कम थी । लेकिन अब भारतीय व नेपाली आभूषण पेइचिंग वासियों की पसंदीदा चीजें बन गए है । तिब्बती बंधु ग सान का कहना है

"पर्यटन उद्योग के विकास के चलते, भारत , नेपाल जैसे दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा करने वाले चीनी नागरिक दिन ब दिन ज्यादा होने लगे , इस लिए चीनियों में दक्षिण एशियाई देशों से संबंधित जानकारी भी बढ़ती जा रही । वर्तमान में चीनी युवा स्वतंत्र जीवन पसंद करता है, उन्हें लगता है कि भारत और नेपाल धार्मिक विश्वास से गाढ़ा प्रभावित देश हैं, इस लिए वहां की चीज़ें लोगों के दिल में एक विशेष नजात का अनुभव दे सकती हैं । इस के अलावा, इन देशों से आए किसी भी शैली के आभूषण चीन में कम देखने को मिलते है । इसलिए अपनी विशेष पहचान व व्यक्तित्व दिखाने वाली चीज़ को पेइचिंग की युवा पीढ़ी खरीद कर सुरक्षित रखना पसंद करती है ।"

"स्वर्ग में बना हुआ" नामक दुकान के मालिक ग सान के साथ बातचीत के दौरान मैं इस दुकान में कुछ खरीदने आयी सुश्री गू श्याओ लिन से भी मिली , वह दुकान में अपनी पसंदीदा चीज़ खोज कर रही है । सुश्री गू ने मुझ से कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के आभूषण पहनकर उसे बड़ा फैशनेबल लगता है । सुश्री गू का कहना है

"मुझे लगता है कि इस दुकान में बिकने वाली चीज़ें भिन्न भिन्न पसंद वाले लोगों की मांग पूरा कर सकती हैं । दक्षिण एशिया के आभूषण बहुत सुन्दर है और रंगबिरंगे हैं । जिस किसी रंग का आभूषण आप चाहते हो, तो इस दुकान में पा सकते हैं ।"