• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Apr 17th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-06-20 15:18:35    
डाक्टर काओ शांग लिन की कहानी

cri

पश्चिमी चीन के शान शी प्रांत की राजधानी शी आन एक प्राचीन शहर है। इस शहर का कोई दो हज़ार वर्षों का इतिहास है। शीआन में चीनी औषधि शास्त्र विकसित हुआ। इस शहर के केंद्र में स्थित चीनी औषधि अस्पताल बहुत मशहूर है। वह हर रोज़ हज़ारों रोगियों का इलाज करता है। प्रसिद्ध चीनी औषधि विशेषज्ञ डाक्टर काओ शांग लिन इसी अस्पताल में काम करते हैं।

प्रसिद्ध चीनी औषधि विशेषज्ञ डाक्टर काओ शांग लिन का जन्म वर्ष 1928 में हुआ। वर्ष 1954 में उन्होंने शीआन मेडिकल कॉलेज से स्नातक होने के बाद चीनी जड़ी-बूटियों के क्षेत्र में काम करना शुरू किया और आज 76 वर्षीय डाक्टर काओ शांग लिन को काम करते हुए 50 वर्ष हो गये हैं।इन पचास सालों में उन्होंने अनगिनत रोगियों का इलाज किया। चीनी चिकित्सा पद्धति के चार कदम हैं- देखना, एहसास करना, सवाल पूछना और जांच करना। इसमें देखने से मतलब है रोगी की शारीरिक स्थिति देखना, पूछने का अर्थ है रोगी से उसकी स्थिति पूछना और जांच करने का मतलब है रोगी से उस की रोग की जानकारी लेना। डाक्टर काओ शांग लिन बहुत स्नेहिल व्यक्ति हैं। इलाज के समय वे रोगियों के साथ बहुत धैर्य से बातचीत करते हैं । रोगियों का दर्द उन की स्नेहिल आवाज़ से ही बहुत कम हो जाता है। रोगी उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानकर उन के साथ मजे से बात करते हैं, जो उनके लिए हितकर होता ही है।

एक बार डाक्टर काओ शान लिन अस्पताल से घर वापस लौटते समय एक साइकिल से टकरा कर चोट खा बैठे और उन की चोट कोई एक महीने तक ठीक नहीं हो पायी। लेकिन उन्हें एहसास था कि रोगियों को उन की बड़ी आवश्यकता है। इसलिए वे अपने दर्द की अनदेखी कर रोज़ अस्पताल जाते रहे। उन के इस व्यवहार ने अस्पताल में एक आदर्श कायम किया। अपने काम पर डाक्टर काओ शांग लिन को बहुत गर्व है। उन्होंने कहा

"मैं वर्ष 1954 में शीआन मैडिकल कॉलेज से स्नातक होने के बाद से ही चिकित्सा कार्य में लगा हूँ। तब से अब तक कोई आधी शताब्दी बीत चुकी है। इन 50 वर्षों में मैं चीनी चिकित्सा कार्य के अग्रिम मोर्चे पर खड़ा रहा। साथ ही मैं ने पढ़ाने का काम और चीनी जड़ी-बूटियों का वैज्ञानिक अनुसंधान भी किया। मैं विशेष कर बुढ़ापे के रोग पर ज्यादा ध्यान देता हूँ। मैं ने मधुमेह के इलाज के लिए शांग लिन कैप्सूल बनाया, जिसे समूचे देश में इस रोग के इलाज में प्रयोग किया जा रहा है। "

76 वर्षीय डाक्टर काओ शांग लिन आज भी बहुत व्यस्त रहते हैं। वे अस्पताल में रोगियों का इलाज करने के अलावा, शीआन चीनी औषधि अस्पताल में एम.ए. की उपाधि के लिए पढ़ रहे युवा डाक्टरों को भी पढ़ाते हैं। वे अपनी चीनी औषधि शास्त्र की जानकारी ज्यादा से ज्यादा युवा डाक्टरों को देना चाहते हैं। उन का विचार है कि चीनी औषधि शास्त्र बहुत विशाल है, इसलिए वे युवा डाक्टरों को ज्यादा से ज्यादा सहायता देना अपना कर्तव्य मानते हैं। डाक्टर काओ शांग लिन एक श्रेष्ठ डाक्टर ही नहीं, अच्छे अध्यापक भी हैं । सुश्री युवान शान डाक्टर काओ शांग लिन की एक छात्रा हैं। वर्ष 1991 में सुश्री युवान शान शीआन चीनी औषधि कॉलेज से स्नातक होने के बाद से शीआन औषधि अस्पताल में काम कर रही हैं। उन्हों ने वर्ष 1996 में इस अस्पताल में एक श्रेष्ठ युवा डाक्टर के रूप में प्रसिद्ध प्रोफ़ैसर काओ शांग लिन के साथ काम करना शुरू किया। डाक्टर काओ के साथ लगभग दस वर्षों तक काम करने के बाद सुश्री युवान शान को एहसास हुआ कि उन्हों ने डाक्टर काओ से बहुत कुछ सीखा है। पर उनके विचार में चीनी औषधि के समुद्र में उन्हें ने सिर्फ़ थोड़े पानी की ही जानकारी पाई है और भविष्य में वे डाक्टर काओ शांग लिन से और ज्यादा जानकारी पाना चाहती हैं। सुश्री युवान शान ने कहा

"हालांकि डाक्टर काओ की उम्र 76 वर्ष हो चली है, तो भी वे पूरे जोश से काम करते हैं और वे खुद बहुत जिम्मेदार हैं। आधी शताब्दी में उन्होंने अनगिनत रोगियों का इलाज किया । डाक्टर काओ की नैतिकता से मैं बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने अपनी श्रेष्ठ चिकित्सा तकनीक से रोगियों को दर्द से छुटकारा दिलाया और लोगों का सम्मान हासिल किया। "

डाक्टर काओ शांग लिन भविष्य में और ज्यादा रोगियों की सहायता करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि अपने जीवन का बाकी समय भी रोगियों का दर्द दूर करने में लगायेंगे। उन काकहना है

"हालांकि मैं 76 वर्ष का हो गया हूं, फिर भी मुझे लगता है कि मुझमें अब भी शक्ति है और मेरा दिमाग युवा है। मैं भविष्य में अपनी मातृभूमि के परंपरागत औषधि शास्त्र के विकास में और ज्यादा योगदान करना चाहता हूं।"

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040