चीन के तिब्बत विश्वविद्यालय से विज्ञान की डिग्री प्राप्त करने वाल 102 स्नातक जल्द ही तिब्बत की विभिन्न जगहों में जाकर तिब्बत के आर्थिक निर्माण में योगदान करना शुरू करेंगे।
इस तरह तिब्बत विश्वविद्यालय ने सालों के अपने विज्ञान के स्नातक न होने के इतिहास को उलट दिया है। यह तिब्बत के आर्थिक विकास व सामाजिक प्रगति पर दूरगामी प्रभाव डालेगा।
|