चीन के छिंगहाए प्रांत के ख ख सीली प्रकृति संरक्षण क्षेत्र प्रबंध ब्यूरो के एक अधिकारी ने हाल ही में हमारे संवाददाताओं को बताया कि ख ख सीली प्रकृति संरक्षण क्षेत्र में रह रहे विश्व के दुर्लभ पशु तिब्बती कुरंगों की संख्या 50 हजार से अधिक जा पहुंची है।
1997 में चीन ने जब ख ख सीली प्रकृति संरक्षण क्षेत्र की स्थापना की थी तो उस समय कुरंगों की संख्या 20 हजार भी नहीं थी। चीनी अधिकारी का कहना है कि तिब्बती कुरंगों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण पारिस्थितिकी की रक्षा और शिकारी पर कड़ी पाबंदी है ।
|