चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आशा है कि यूरोपीय संघ चीन के खिलाफ लगाए सैन्य बिक्री प्रतिबन्ध आदि सवालों का उचित रूप से निपटारा करेगा।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि चीन और यूरोपीय संघ पूर्ण सहयोग वाला रणनीतिक साझेदार है, दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों के संबंधों के विकास सुगम हैं। चीन और यूरोपीय के बीच चीन के खिलाफ लगाए सैन्य बिक्री प्रतिबन्ध जैसे सवालों का अब तक निपटारा नहीं हुआ है, चीन की आशा है कि इस सवाल के उचित निपटारे से चीन और यूरोपीय संघ का सर्वोतोमुखी संबंध और अधिक आगे बढ़ाया जा सकेगा।
|