चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि जापानी नेता यासुकुनी मंदिर के दर्शन की समस्या का संवेदनशीलता व गंभीरता को समझ सकेंगे और ठोस कार्यवाइयों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय से विश्वास प्राप्त करेंगे।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि यासुकुनी मंदिर का दर्शन करना न केवल एक भावना का मामला है, बल्कि एक सैद्धांतिक समस्या भी है। चीन का मानना है कि चीन जापान संबंध के सुधार व विकास के लिए लाभदायक विचारों व मतों पर जापानी सरकार द्वारा महत्व दिया जाना चाहिए
श्री ल्यू ने कहा कि चीन इतिहास से सबक लेकर भविष्य के उन्नमुख के सिद्धांत के आधार पर जापान के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों की स्थापना करने पर जोर देता है और चीन इस लक्ष्य को साकार करने के लिए कठोर प्रयास भी कर रहा है। जापान को थाईवान और इतिहास जैसी समस्याओं पर सही रुख अपनाना चाहिए।
|